खरसिया। शुक्रवार को एक दिवसीय दौरा में पहुंचे छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के धर्म पत्नी श्रीमती कौशिल्या देवी साय तो समक्ष ठुसेकेला कांग्रेस को बड़ा झटका, देते हुए ,धनसाय पटैल को भगवा गमक्षा पहनाकर घर वापसी कराया गया जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता– गिरधर गुप्ता(पूर्व प्रदेश महामंत्री) वरिष्ठ नेता गोपाल शर्मा, कमल गर्ग (पूर्व अध्यक्ष) व भाजपा 2023 विधायक प्रत्याशी महेश साहू उपस्थित में ग्राम – मकरी में आओ अब घर लौट चले का नारा दिया गया और धनसाय पटेल की घर वापसी हुई। और साथ में मकरी ग्राम के कांग्रेस छोड़ भाजपा में प्रवेश हुए। और एकदम जोर–सोर से स्वागत हुआ सभी लोगो का ।। और धनसाय ने कहा हम 20साल से भाजपा को ठूसेकेला से जिताते आए है। और हम मजबूरी में आकर के उमेश पटेल को विधानसभा में पहली बार 151 वोट से ठुसेकेला बस्ती से जीत दिलाया था। और उसके बाद भी मुझे कोई पद नही दिया गया। और पार्टी में जो भी खर्चा आता था वो भी नही आया। और मेरी छ्वष्टक्च को भी कोई कंपनी में नही लगवाया और ना कोई सहयोग किया। इसीलिए मैंने भी नारा दिया– मेरे साथ जो हुआ वो निंदा है। आप लोग चिंता मत करो आपका काम होकर रहेगा, क्योंकि आपका टाईगर अभी जिंदा है।
कौशल्या साय के समक्ष धनसाय ने की घर वापसी
By
lochan Gupta