रायगढ जिले ग्राम चक्रधरपुर (चुनचुना) निवासी कुष्टों मालाकार का शुक्रवार रात निधन हो गया,कुष्टों मालाकार पुर्व में नवागांव पंचायत के सरपंच व वर्तमान में जुनवानी गादी में माली समाज के सरपंच थे। वे बिते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे, रायगढ़ के जिन्दल अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया,निधन की समाचार मिलते ही चुनचुना व आसपास के गांवों एव उनके रिश्ते नाते व हितेषियों में शोक कि लहर दौड़ गई वे अपने पीछे रोते बिलखते अपने तीन पुत्र, एक पुत्री के साथ पुरा परिवार छोडक़र चले गए। उनके निधन से माली समाज व चुनचुना क्षेत्र के लिए अपुरणीय क्षति है जिसके भर पाई करना असम्भव है वे सरल सहज स्वभाव व मिलन सार व्यवहार के थे उनका अंतिम संस्कार चुनचुना के मुक्तिधाम में किया गया। सैकड़ों की संख्या में आसपास के ग्रामीण जन एवं रिश्ते नाते संगे सम्बन्ध उपस्थित रहे।
सामाजसेवी कुष्टों मालाकार का निधन
By
lochan Gupta