सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है की दिनांक 13.03.2024 को रात्रि गस्त पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिला की ओडिसा राज्य के ग्राम गठियापाली का अनिल भोई अपने तीन साथियों के साथ भारी मात्रा में पिकअप वाहन में अवैध शराब लेकर लगे ग्राम सांकरा के महानदी रेबो घाट पास बिक्री हेतु डम्प करने वाले है कि मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर गवाहों के साथ घेराबंदी किए कि कुछ समय बाद एक पिकअप वाहन आते दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया की पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर पिकअप वाहन में प्रत्येक बोरी में 50 लीटर कुल 07 बोरियों में 350 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब मिला।
वाहन में सवार आरोपी अनिल भोई, मनोरंजन साहू,गुलाब बेहरा, छीनू सिदार से शराब के संबंध में पूछताछ करने पर ओडिसा राज्य से शराब लाकर महानदी किनारे झाड़ी में डंप करके धीरे धीरे बिक्री करना बताये 7आरोपियों को शराब के संबंध में नोटिस देने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताये की आरोपियों के कब्जे से जप्त 350 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती 70000 रू तथा पिकअप क्र ह्रष्ठ 17 ्य 5047 कीमती 250000 रु को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया! आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) 59(क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करके आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही में सरिया थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद यादव, प्र आर अर्जुन पटेल, भुनेश्वर पंडा,आर राजकुमार,अमर खूंटे, अनुज सिदार छालो खुराना शामिल रहे।