बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में गुरुवार को पूर्व जनपद पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। कांग्रेस नेता दयाराम जायसवाल (60) सुबह खेत की ओर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। मामला कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम असनींद का है। थाना प्रभारी मंजुलता राठौर ने बताया कि, दयाराम जायसवाल की लाश सडक़ किनारे मिली है। वारदात के दौरान मौके पर ही कांग्रेस नेता की मौत हो गई थी। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि खेती विवाद में हत्या की गई है।
जमीन विवाद में हत्या
जांच में पता चला है कि आरोपी रामसागर और दयाराम के बीच गांव के नरेश चौहान की जमीन पर खेती करने को लेकर पिछले 3 सालों से विवाद चल रहा था। नरेश चौहान गांव के बाहर रहता है और उसकी 3 एकड़ जमीन पर रामसागर ठेके पर खेती करता है। नरेश ने रामसागर के भाई के नाम पर एग्रीमेंट भी किया हुआ है।
कई बार ट्रैक्टर से कुचला
इसके बाद उसके ऊपर से कई बार ट्रैक्टर से कुचला। इसके चलते पूर्व जनपद पंचायत सदस्य का सिर बुरी तरह से कुचल गया। पुलसि ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।