जशपुर। 19 सडक़ों के भूमिपूजन कार्यक्रम पर अपने गृह ग्राम पहुंची जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत का ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत करते हुवे विधायक के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। ग्रामीणों ने यहां विधायक के जयकारा का नारा लगाते हुवे ऐसे ही विकास कार्यों को करते हुवे सभी का दिल जीतने का बात कहा।वहीं जशपुर विधायक भी अपने गृह ग्राम में ग्रामीणों ने मिले अपार प्रेम और प्यार का आभार व्यक्त किया।
ज्ञात हो कि बगीचा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कवई में छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ ग्रामीण सडक़ विकास अभिकरण प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान(क्करू छ्व्रहृरू्रहृ) के तहत स्वीकृत 19 सडक़ के भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था,यह सभी स्वीकृति जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के प्रयास से राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही दिलाया गया।उक्त सभी स्वीकृति के बाद आज विधिवत ग्राम कवई में भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत मौजूद रही।गृह ग्राम में ही विकास की बयार लाने पर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत का ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े की थाप और पुष्प गुच्छों से जमकर स्वागत किया।जिसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे जशपुर विधायक श्रीमती भगत ने कहा कि आपकी बेटी आज आपने गांव घर आई है,जिस विश्वास और उम्मीद से आपने अपनी बेटी को चुनाव में जिताकर विधायक बनाया है इस कर्तव्य को पूरा करते हुवे यहां 19 सडक़ों को स्वीकृति दिला आज भूमिपूजन किया जा रहा है।क्षेत्र के विकास व उत्थान के लिए आपकी यह बेटी संकल्पबद्ध है।जल्द ही क्षेत्र के विकास के लिए कार्ययोजन बना और भी कार्य होंगे। फिल्हाल ग्रामीणों की मांग पर आज 51.61 लाख रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति पश्चात भूमिपूजन किया जा रहा है।इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम कवई में विकास कार्यों में गति आने पर जशपुर विधायक का आभार व्यक्त करते हुवे हूं ही विकास कार्य तेजी से करने का बात कहा है। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री मुकेश शर्मा,पंडरा पाठ मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर यादव,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सन्ना मण्डल अध्यक्ष मंगल राम, सुरेश राम, जिला उपाध्यक्ष शंकर गुप्ता, पंडरा पाठ मण्डल प्रभारी जुगनू,कवाई सरपंच सुमित्रा भगत, यादव, कामरिमा सरपंच सुरेंद्र भगत, मुक्ता यादव, नासिरुलाह सिद्दकी, काजल राय, मनोज कुमार, राजेश, राजेन्द्र, गुड्डू, बुल्लू,पिताम्बर, मोहर साय, इलियास अंसारी,बलवंत गुप्ता,राहुल गुप्ता,दीपू मिश्रा, दिवाकर यादव, पीडब्लूडी बगीचा के कार्यपालन अभियंता, इंजीनियर सहित अन्य कर्मचारी व ग्राम वासी उपस्थित रहे।
19 सडक़ों के भूमिपूजन कार्यक्रम पर अपने गृह ग्राम पहुंची जशपुर
विधायक श्रीमती रायमुनी भगत का ग्रामीणों ने किया आत्मीय स्वागत
