रायगढ़। दो दिन पहले शहर के रेड क्वीन में प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव के भाई के शादी कार्यक्रम चल रहा था। जहां से अज्ञात चोरों ने ज्वेलरी सहित रुपयों से भरे बैग को पार कर दिया है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव राकेश पांडेय पिता अनिल पांडेय के छोटे भाई रितेश पांडेय की रेड क्वीन मैरिज गार्डन में शादी समारोह चल रहा था। जहां परिवार का पूरा सदस्य शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था। इस दौरान मंगलवार की रात करीब 12.30 बजे लडक़ी पक्ष अलग हाल में रीति-रिवाज में जुटे थे। जिससे लडक़ी मां अपने पर्स में शादी के गहने और नकदी रुपए रखकर मंडप स्थल में एक जगह पर दी और किसी कार्य में व्यस्त हो गई। इसी दौरान कोई अज्ञात चोर आया और ज्वेलरी व रुपयों से भरे बैग को लेकर चलते बना। कुछ देर बाद जब लडक़ी मां को रुपए की जरूरत पड़ी तो अपनी पर्स लेने के लिए वहां पहुंची तो पर्स गायब मिला। ऐसे में अचानक पर्स गायब होने की जानकारी मिलते ही वहां शोर मचने लगा, जिससे शादी-समारोह में आए लोगों द्वारा भी काफी खोजबीन किया गया, लेकिन कहीं पता नहीं चला। ऐसे में प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव राकेश पांडेय को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दिया और इनकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। इस संबंध में पीडित राकेश पांडेय ने अपने शिकायत में बताया है कि चोरी गए पर्स में सोने का एक चैन, दो सोने का रिंग, सोने का झुमका, चांदी का पायल, चांदी के कुछ सिक्के तथा करीब 60 हजार रुपए नकद सहित करीब चार लाख रुपए अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है।
सीसीटीवी कैमरे में अस्पष्ट दिख रहा है कि एक युवक पर्स लेकर जा रहा है। उसी के आधार पर जांच की जा रही है, बहुत जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
शनीप रात्रे, टीआई, कोतवाली, रायगढ़
सीसीटीवी कैंमरे में संदेही हुआ कैद
पर्स चोरी होने के बाद दोनों पक्ष के लोग काफी खोज बिन किए, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला तो विवाह घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति उक्त बैग को ले जाते दिखा है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है। ऐसे में पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे की आधार पर उक्त आरोपी की तलाश में जुट गई है।