रायगढ़। शहर की सुप्रसिद्ध धार्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री राणी दादी समिति की अभिनव पहल से दो दिवसीय 13 व 14 मार्च को अखंड मंगल पाठ का आयोजन शहर के गांधी गंज स्थित दादी मंदिर में किया जा रहा है। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए समिति की अध्यक्ष श्रीमती ममता कमल अग्रवाल व सचिव श्रीमती ममता भालोटिया ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी सभी सदस्यों के सहयोग से होली महापर्व के पूर्व दादी माता के प्रांगण में भव्यता के साथ धार्मिक मंगल पाठ का आयोजन किया जा रहा है। जिसे भव्यता देने में समिति के सभी सदस्यगण जुटे हैं।
यह होगा कार्यक्रम
अध्यक्ष ममता अग्रवाल ने बताया कि इस धार्मिक कार्यक्रम के अन्तर्गत आज 13 मार्च को इस कार्यक्रम का शुभारंभ माता दादी की पूजा – अर्चना कर शुभारंभ होगा व नारायणी जन्मोत्सव, गजरा उत्सव व फूलों की होली का विशेष भव्य कार्यक्रम होगा। इसी तरह दोपहर 2.30 बजे से मंगलपाठ का आयोजन होगा। जिसमें कोलकाता से पधारे पं आशु त्रिपाठी मंगल पाठ करेंगे।
14 को प्रसाद वितरण
उन्होंने बताया कि धार्मिक इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 14 मार्च को भव्य मंगल पाठ का समापन होगा। इसके पश्चात रात आठ बजे से प्रसाद वितरण का आयोजन होगा। जिसमें श्रद्धालुगण प्रसाद पाकर पुण्य के भागी बनेंगे। वहीं दो दिवसीय इस धार्मिक आयोजन को भव्यता देने में समिति के सभी सदस्यगण जुटे हैं।निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशन में बारिश पूर्व बड़े नाले की सफाई शुरू कर दी गई है। मंगलवार की सुबह से दोपहर तक गैंग लगाकर वार्ड क्रमांक 12 केवट पारा से शिवा नगर तक करीब 300 मीटर नाले की सफाई कराई गई। नाले में जमे मलवा के कारण बरसात में जल भराव की स्थिति निर्मित होती थी, जिसपर नाले में जमे मलवे को निकाला गया। इससे नाले में पानी निकासी सुचारू होगी और जल भराव की स्थिति निर्मित नहीं होगी। इसी तरह वार्ड 18 में पैठुडबरी काली मंदिर से अंडर ब्रिज तक गैंग लगाकर और वार्ड क्रमांक 38 तेंदुडीपा से खेतपारा तक पोकलेन से नाले की सफाई कराई गई। तय कार्ययोजना अनुसार बड़े नालों की सफाई की समय पर पूर्ण करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं।