बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज दिनांक 12 मार्च 2024 को 85,000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 5900 से अधिक रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला और राष्ट्र को समर्पित किए । लगभग 670 से अधिक रेलवे स्टेशनों और अन्य स्थानों से लोग इस कार्यक्रम से जुड़े ।
इसी क्रम में बिलासपुर मंडल के बिलासपुर, जांजगीर-नैला, रायगढ़, पेंड्रारोड, अनूपपुर व अम्बिकापुर स्टेशनों में प्रधान मंत्री जी के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण के साथ इन सभी स्टेशनों में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्यगण तथा अधिकाधिक संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। सभी स्थानों पर स्कूल एवं कॉलेज के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
बिलासपुर स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के माननीय उप-मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, माननीय विधायक श्री सुशांत शुक्ला सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक अधिकाधिक संख्या में उपस्थित हुये। इस अवसर पर बिलासपुर स्टेशन में बिलासपुर, उसलापुर व अकलतरा स्टेशनों के एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल, कोच रेस्टोरेन्ट तथा वंदे भारत ट्रेन के मेंटेनेंस के लिए अपग्रेटेड पिट लाइन का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। पेंड्रारोड स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित हुये। इस अवसर पर पेंड्रारोड स्टेशन में एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल तथा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का लोकार्पण किया गया।
जांजगीर-नैला स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में माननीय सांसद श्री गुहाराम अजगल्ले, श्री अरुण साव, माननीय विधायक श्री व्यास नारायण कश्यप, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री नारायण चंदेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित हुये। इस अवसर पर जांजगीर-नैला स्टेशन में एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल तथा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का लोकार्पण किया गया ।
रायगढ़ स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित हुये। इस अवसर पर रायगढ़ स्टेशन में स्थापित एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल तथा बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी लाइन परियोजना के अंतर्गत झाराडीह-सक्ति, जामगा-हिमगीर सेक्शन के नवनिर्मित चौथी लाइन का लोकार्पण किया गया।
अम्बिकापुर स्टेशन में माननीय विधायक श्री राजेश अग्रवाल, माननीय विधायक श्री प्रमोद मिंज, पूर्व विधायक श्री चिंतामणि महाराज सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित हुये। इस अवसर पर अम्बिकापुर स्टेशन में एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल का लोकार्पण तथा कोचिंग मेंटेनेंस पिट लाइन का शिलान्यास किया गया। अनूपपुर स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित हुये। इस अवसर पर अनूपपुर स्टेशन में अनूपपुर, शहडोल, बुढ़ार व बिश्रामपुर के एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल तथा अनूपपुर-कटनी तीसरी लाइन परियोजना के अंतर्गत विभिन्न सेक्शन के नवनिर्मित तीसरी लाइन का लोकार्पण किया गया।
एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल के संचालन से स्थानीय लघुकार, कारीगरों, हस्तशिल्पों की आय में वृद्धि होगी तथा स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने में भी मदद मिलेगी साथ ही यात्रियों को स्थानीय स्वदेशी सामान की खरीदी करने का सुअवसर प्राप्त होगा। कोचिंग मेंटेनेंस पिट लाइन की उपलब्धता से कोचों का बेहतर रखरखाव के साथ ट्रेनों के गतिशील परिचालन सुनिश्चित होगी। साथ ही अतिरिक्त ट्रेनों के परिचालन की संभावनाएं प्रबल होगी।
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषिधि केंद्र खुलने से रेलवे स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों की भलाई और कल्याण को बढ़ाने तथा यात्रियों/आगंतुकों को सस्ती कीमत पर गुणवत्ता पूर्ण दवाएं और उपभोग्य वस्तुएं (जनऔषधिउत्पाद) उपलब्ध होगी साथ ही यह भारत सरकार के मिशन को भी बढ़ावा देगा। तीसरी चौथी लाइन के निर्माण से अधोसंरचना विकसित होगी जिससे ट्रेनों की गतिशील परिचालन सुनिश्चित होगी साथ ही गाडिय़ों की समयबद्धता बढ़ेगी तथा अतिरिक्त ट्रेनों के परिचालन की संभावनाएं भी प्रबल होगी।