रायगढ़। छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में प्रदेश के कई जिलों में 32 डीएसपी, सीएसपी और एसडीओपी के प्रभार में भी फेरबदल किया गया है। इस आदेश के तहत धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा को गौरेला पेंड्रा मरवाही में पदस्थ किया गया है। उनके स्थान पर कांकेर से डीएसपी सिद्धांत तिवारी धरमजयगढ़ एसडीओपी बनकर रायगढ़ आ रहे हैं। इसी तरह हरीश कुमार पाटिल जिला जशपुर को नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग छावनी में पदस्थ किया गया है।
पुलिस विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक रायगढ़ जिले में पदस्थ कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पदस्थ किया गया है। साथ ही निरीक्षक विजय चेलक को सुकमा भेजा गया है। वहीं कमला पुसाम को रायगढ़ की जिम्मेदारी मिली है। अंबर सिंह भारद्वाज को बीजापुर ट्रांसफर कर दिया गया है, इनके अलावा सोनल ग्वाला को दुर्ग से सुकमा भेज दिया गया है और संजीव कुमार मिश्रा को भी दुर्ग से बीजापुर ट्रांसफर किया गया है। इसके अलावा परिवेश तिवारी को भाटापारा से सुकमा भेजा गया है।