रेल-मार्ग सुविधा के लिए पुरजोर कोशिश
सारंगढ़। लोकसभा चुनाव सिर पर है इसलिए छत्तीसगढ़ के दोनो राजनैतिक दल अभी से अपने चुनाव प्रचार से पहले कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर आगे की रणनीतिक तैयारी मे लग गये हैँ। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को टिकट मिलने पर सारंगढ़ अंचल मे भाजपा कार्यकर्ताओं की खुशी चरम पर प्रतीत हो रही है क्योंकि इससे पहले लगभग 20 साल से भी ज्यादा वर्षो से सभी प्रत्याशी जशपुर जिले से थे लेकिन इस दफा सारंगढ़ से नजदीक घरघोड़ा के समीप ग्राम छर्रा टांगर के ग्रामीण माटी के किसान पुत्र राधेश्याम राठिया को टिकट देने से रायगढ़ एवं सारंगढ़ की जनता व कार्य कर्ता एक अलग उत्साह मे नजऱ आ रहे हैँ। अक्सर उपेक्षित रहने वाले सारंगढ़ में सहज एवं सरल प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने अपनी कर्मभूमि मानते हुए सारंगढ़ , छिंद एवं कोसीर मंडल का सघन दौरा किया कार्यकर्ता मे उत्साह का संचार करने मे कामयाब रहे।
बदहाल सडक़ों को दुरुस्त करना मेरी प्राथमिकता
सारंगढ़ में सडक़ों की बदहाली किसी से छुपी नही है जिस पर भाजपा प्रत्याशी श्री राठिया ने ठोस आश्वासन देते हुए कहा कि – सारंगढ़ आज से मेरी कर्मभूमि है और मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी सारंगढ़ को जोडऩे वाली सडक़ों को दुरुस्त कराने के साथ सारंगढ़ के नगर के सडक़ों को भी जिला स्तरीय बनाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।
सारंगढ़ के बहु प्रतीक्षित रेल मार्ग की मांग को व्यापारी संघ द्वारा रखने पर भाजपा प्रत्याशी श्री राठिया ने जोर देकर कहा की अगर मै चुनकर लोकसभा पहुंचा तो आपको पूर्ण यकीन दिलाता हुं कि- मै सारंगढ़ जनता की आवाज़ बनकर लोकसभा में और केंद्र सरकार तक रेल मार्ग के लिए पुरजोर कोशिश करूंगा, चाहे रायपुर से जुड़े या ओडि़सा से लेकिन रेलमार्ग सारंगढ़ तक पहुंचे इसकी जिम्मेदारी के लिए अंतिम सांस तक प्रयासरत रहूंगा। राठिया जी के साथ जिलाध्यक्ष सुभाष जालान, भुवन मिश्रा,अजय गोपाल के साथ वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।