धरमजयगढ़। केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री शक्ति पोषण आहार योजना शुरू की गई है। जिसे तिथि भोजन कार्यक्रम कहा गया है। इसे छत्तीसगढ़ में न्यौता भोजन का नाम दिया गया है। जिसके तहत विकासखंड धरमजयगढ़ अंतर्गत माध्यमिक शाला शाहपुर में न्यौता भोजन का आयोजन किया गया। जिसमें नीलमणि पटेल एवं अनिल सरकार द्वारा भोजन सामग्री एवं फल की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में टीकाराम पटेल ने कहा कि मोदी सरकार की यह सोच बच्चों के लिए बहुत ही लाभकारी होगा। पूर्व सांसद प्रतिनिधि भरतलाल साहू ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा बहुत अच्छी पहल की गई है, जिसमें बच्चों को पोषण आहार मिलने के साथ साथ आपसी भेदभाव मिटेगा। जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, दानदाता कोई भी व्यक्ति अपने आस पास के स्कूली बच्चों को पूर्ण भोजन या पूरक भोजन दे सकता है। ऐसे में लोग जन्मदिन, सालगिरह या अन्य यादगार पलों में बच्चों के साथ भोजन करना चाहेगा। साहू ने शिक्षकों एवं जनप्रतिनिधियों से इसे प्रचार प्रसार करने की अपील की। सभी अतिथियों ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। जिसमें गोविंद साव, नीलांबर साव, विद्याधर पटेल, माधव पटेल, गोविंद पटेल, उन्नति राठिया, मिहिर विश्वास, स्कूल के प्रधानपाठक सहित शालेय परिवार उपस्थित रहे।
पोषण आहार योजना के तहत शाहपुर में न्यौता भोज का आयोजन

By
lochan Gupta
