खरसिया। काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच खरसिया रायगढ़ छत्तीसगढ़ के द्वारा 25 फरवरी को खरसिया स्थित वेदमाता गायत्री मंदिर परिसर मे विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।सम्मेलन मे छत्तीसगढ़ के 40 युवा साहित्यकारों एवं कलाकारों का सम्मान किया गया। सम्मेलन की शुरुआत विद्या की देवी मां सरस्वती और वेदमाता गायत्री की पुजा अर्चना और स्वागत गीत के साथ हुआ।इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि राधेश्याम बघेल, विशिष्ट अतिथि मनमोहन सिंह ठाकुर, अरविंद सोनी ‘सार्थक’, ज्योतिषाचार्य राधेश्याम पटेल, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विनोद डडसेना, संयोजिका प्रियंका गुप्ता ‘प्रिया, वक्ता गण वेदराम चौहान, हरप्रसाद ढेंढे,जमुना प्रसाद चौहान,अनामिका संजय अग्रवाल, राकेश नारायण बंजारे, संस्थापक पुरुषोत्तम प्रसाद गुप्ता मौजूद रहे।मंच संचालन हितेंद्र पाण्डे ने किया।इस सम्मेलन में ग्राम कोतासुरा,तहसील-पुसौर, जिला- रायगढ़ छत्तीसगढ़ के वीर रस के सशक्त हस्ताक्षर युवा कवि जयंत यादव जी को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र,कलम एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर ‘काव्य कलश युवा रत्न’ सम्मान से सम्मानित किया गया।युवा कवि जयंत यादव 2018से निरंतर काव्य सृजन कर रहे हैं एवं छंदाचार्यों से छंद कि बारिकियां सिख रहे हैं।सम्मानित होने पर यादव समाज छत्तीसगढ़ एवं ग्राम के परिवार एवं मित्र जनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
‘काव्य कलश युवा रत्न’ सम्मान से सम्मानित हुए कवि जयंत यादव
By
lochan Gupta