तराईमाल में नि:शुल्क भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
रायगढ़। तराईमाल में विगत दिवस जिले के प्रतिष्ठित एनआर ट्रामा हॉस्पिटल में एनआर ग्रुप के सहयोग से शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रायल की अभिनव पहल से भव्य नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सरपंच तराईमाल कुमारी लक्ष्मी भगत, पंच पंचराम मालाकार, खीर सागर मालाकार, उपसरपंच घनश्याम मालाकार, पितरु पटेल भाजपा नेता की विशेष उपस्थिति में बेहद खुशनुमा माहौल में किया गया। इस प्रोग्राम को चेयरमैन रोटेरियन संदीप अग्रवाल (सुनिल टायर) ने बहुत ही अच्छे से संपन्न कराया। वहीं मेडिकल कैम्प और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विजिट कार्यक्रम का मंच संचालन राहुल अग्रवाल (बालाजी) ने किया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के आगमन और प्रस्थान का कार्यक्रम मयंक केडिया, मुकेश अग्रवाल (एआर), अजय जिंदल ने किया।
चिकित्सक विशेषज्ञ हुए शरीक
निशुल्क मेडिकल शिविर में हेल्थ जोन (शुगर क्लिनिक) एवं पूरी मेडिकल टीम, बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल, राजप्रिय हॉस्पिटल, शिव हॉस्पिटल का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ। रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रायल के भव्य नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में रायपुर से आए डॉ.प्रदीप चंद्राकर (कैंसर), जिले के सुप्रसिद्ध डॉ मनीष बेरीवाल (मेडिसिन), डॉ शलभ अग्रवाल मेडिसिन, डॉ उमेश देवांगन असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ अनुशील वासनिक राजप्रिय हॉस्पिटल, डॉ उमा अग्रवाल गॉयनोलॉजिस्ट, डॉ अमित गुप्ता जनरल फिजिशियन, डॉ अफजल, डॉ नीतिश नायक न्यूरोसर्जन मेट्रो हॉस्पिटल, डॉ रीना पटेल आर्थोलॉजिस्ट, डॉ खुशबू पटेल ईएनटी, डॉ रमेश पटेल ईएनटी सहित अनेक चिकित्सक विशेषज्ञ की टीम शामिल हुए।
532 मरीज हुए लाभान्वित
रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रायल के अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत 532 मरीजों की जांच की गई व उनको स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया गया। जिससे वे लाभान्वित हुए। वहीं जांच परामर्श के बाद सभी लोगों को नि:शुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। साथ ही 38 मरीजों की ईसीजी जांच की गई। वहीं उपस्थित सभी ग्रामीण बंधुओं ने इस स्वास्थ्य शिविर आयोजन की बेहद सराहना की।
इनका रहा योगदान
वहीं स्वास्थ्य शिविर व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ऑफिशियल विजिट कार्यक्रम के भव्य आयोजन को सफल बनाने में रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रायल के अध्यक्ष रोटे ओमप्रकाश मोदी, सचिव रोटे संतोष अग्रवाल (युग), रोटे. विजय अग्रवाल क्लब डीजी विजिट प्रोग्राम चेयरमैन आशीष महमिया, चार्टर अध्यक्ष डॉ मनीष बेरीवाल, रोटे.सुशील रामदास,मेडिकल कैम्प चेयरमैन संदीप अग्रवाल (सुनील टायर), राहुल अग्रवाल (बालाजी),आशीष अरोरा,रोटे रिंकू महमिया, अशोक गर्ग, मयंक केडिया, हितेश सुनालिया,मनीष गणगौर,अंकित अग्रवाल, अजय जिंदल, अमित गर्ग, मुकेश अग्रवाल एआर, सुनील अग्रवाल (गंगा), पंकज गोयल सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विजिट का कार्यक्रम
होटल एकॉर्ड में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन मंजीत सिंह अरोरा, क्लब अध्यक्ष रोटेरियन ओमप्रकाश मोदी एवं सभी रोटेरियन सदस्यों की गरिमामय उपस्थिती में संपन्न हुई। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन मंजीत सिंह अरोरा द्वारा क्लब का वार्षिक लेखा जोखा एवं कार्यक्रमों का अवलोकन किया गया। इसके पाश्चात्य सभी मेंबरों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ डिनर का आनंद लिया।