रायगढ़। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा,रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा दिनांक 7 मार्च को भारत निर्वाचन आयोग एवं कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार तथा जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन श्री शिरीष सारडा व डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल के संरक्षण,प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के मार्गदर्शन तथा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक शीतल डनसेना के कुशल नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में युवाओं के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने और युवाओं के माध्यम से समाज में मतदाता जागरूकता लाने के उद्देश्य से ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने कॉलेज के छात्र छात्राओं को लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने एवं लोगों को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए प्रेरित किया तथा मतदाता जागरूकता शपथ दिलाया। इस अवसर पर जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रो विवेक कांबले,विद्यानंद पटेल,नरेंद्र प्रधान,प्रो वीरेन्द्र ठेठवार,प्रो शरद पंडा,प्रो सुजाता दाश,प्रो रोशनी गुप्ता,प्रो अंजू पटेल, दिनेश पटेल, प्रो केशव पटेल, प्रो भरत सिदार,प्रो यमन पटेल,दीक्षा प्रधान, टिकेश्वरी साव, एवं समस्त स्टाफ तथा अधिक संख्या में रासेयो स्वयं सेवक एवं अन्य छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।