रायगढ़। सामाजिक जनसेवा के क्षेत्र में शहर की अग्रणी रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के सदस्यगण हमेशा जनहित के कार्यों को नव आयाम देकर समाज की जनता को लाभान्वित करते आ रहे हैं। जिसकी एक लंबी फेहरिस्त है। साथ ही अपने इस पवित्र सेवा भाव के कार्यों में समयानुसार समर्पित भी रहते हैं। क्लब के इन्हीं दायित्वों का निर्वहन करते हुए आगामी 10 मार्च रविवार को प्रोग्राम कॉर्डिनेटर रोटे डॉ मनीष बेरीवाल, प्रोग्राम चेयरमैन रोटे संदीप अग्रवाल (टायर),क्लब अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी, क्लब सचिव संतोष अग्रवाल (युग), क्लब के आगामी अध्यक्ष आशीष महमिया, विजय अग्रवाल एन आर, एवं सुशील रामदास के विशेष मार्गदर्शन में तराईमाल में भव्य नि:शुल्क कैंसर जाँच एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। रायपुर से आये सुप्रसिद्ध डॉ प्रदीप चंद्राकर द्वारा निशुल्क कैंसर की जाँच की जायगी। शहर के सुप्रसिद्ध हॉस्पिटल, हेल्थ जोन (शुगर क्लिनिक), बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल व राजप्रिय हॉस्पिटल के सहयोग से नामी डॉक्टर के द्वारा निशुल्क जाँच की जाएगी। शिविर में आए मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा के साथ निशुल्क मेडिसन का भी वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए क्लब के सभी सदस्यों के सहयोग से तैयारियां चल रही है।