सारंगढ़। नगर के निकले महादेव के नाम से विख्यात खडग़ेश्वर नाथ मंदिर से बाबा खडक़ेश्वर नाथ की बारात धूमधाम से निकली, बारात में एक तरफ सजीव शंकर भगवान साथ ही साथ शंकर भगवान की सेना साथ में चल रही थी । वही खड़ेश्वर नाथ की प्रतिमा आगे आगे, उसके आगे नर्तक दल,कीर्तन मंडली चल रही थी । जो खडगेश्वर नाथ मंदिर से निकलकर भारत चौक, आजाद चौक, नंदा चौक, बनिया पारा , केडिया चौक, जयस्तंभ चौक होते हुए नया तालाब पार , आजाद चौक में खगेश्वर नाथ की बारात ठहरी , जहां शंकर पार्वती का विवाह महोत्सव मनाया गया । जिसमें हजारों लोग उपस्थित रहे । दिनेश गोयल,सुभाष अग्रवाल और अन्य गणमान्य प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहें।
भोले बाबा के बारात में आए सैकड़ों श्रद्धालु

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
