सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में वन, उद्यान, पशुधन, मत्स्य पालन, रेशम विभाग तथा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र रायगढ़ और बलौदाबाजार की उपस्थिति में एक्सटेंशन रिफॉर्म्स (आत्मा) योजना अंतर्गत बैठक आयोजित की गई। बैठक में आशुतोष श्रीवास्तव उपसंचालक कृषि द्वारा एसआरईपी निर्माण के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर कार्ययोजना से अवगत कराया गया। उपसंचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि – एग्रो इको लॉजिकल सिचुएशन के आधार से ग्राम चयनकर पी आर ए व एसआरईपी निर्माण हेतु उपसंचालक कृषि, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र रायगढ़ और बलौदाबाजार तथा सभी संबंधित विभाग प्रमुख (वन विभाग, उद्यान, पशुधन्, मत्स्य पालन, रेशम) द्वारा डाटा विश्लेषण कर निर्माण प्रक्रिया की विस्तृत चर्चा की गई। तत्पश्चात् उप संचालक कृषि द्वारा पीआरए ग्राम चयन करने हेतु मार्ग दर्शन पश्चात् जिले के विकास खंड वार 6 ग्रामों के नाम का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। पी आरए प्रतिनिधित्व चयनित ग्राम, विख सारंगढ़ में बोईरडीह एवं मानिकपुर, विख. बरमकेला में ग्राम बार एवं पोरथ, बिलाईगढ़ में ग्राम सलिहा एवं बेलटिकरी है।
कलेक्टर की अनुमति से समस्त संबंधित विभाग (वन विभाग उद्यान, पशुधन, मत्स्य पालन रेशम) द्वारा कार्यों को पारित किया गया।
संचालनालय कृषि अटल नगर नया रायपुर से जारी पत्र के तहत एक्सटेंशन रिफॉर्म्स (आत्मा) योजनांतर्गत नव गठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को आत्मा जिला घोषित किये जाने हेतु आवश्यक तैयारी करने संबंधित निर्देश प्राप्त हुआ था। एक्सटेशन रिकार्म आत्मा कृषि एवं संवर्गी क्षेत्र उद्यानिकी,पशुपालन, वानिकी, रेशम पालन, सहकारिता विभाग, कृषि विश्वविद्यालय एवं स्वयंसेवी संस्था, एपीक्लिनिक, एपी बिजनेस सेंटर, कार्पोरेट्स एवं इनपुट डीलर्स इत्यादि की सहभागिता एवं समन्वय द्वारा कृषकों का समग्र विकास कर ने संबंधित योजना है जिसमें जिला स्तर में लघु सीमांत किसान एवं महिला कृषकों को प्राथमिकता के आधार पर खेती व संवगी गतिविधियों से लाभान्वित किया जाता है। इस योजना में आवश्यकता अनुसार कृषक को प्रशिक्षण, शैक्षिकभ्रमण,कृषक पुरस्कार आदि से खेती में तकनीकी सुधार हेतु जागरुक किया जाता है, जिससे कृषक वर्ग कृषि के साथ-साथ अन्य संदर्गी विभागों के तकनीक से खेती करके अधिक से अधिक आय अर्जित कर सके।
बैठक में कलेक्टर धर्मेन्द्र साहू द्वारा शोध (एसआरईपी निर्माण करने संबंधित) निर्देश दिये गये । जिससे जिले के किसान को इस योजना का लाभ शीघ्र ही मिल सके। बैठक में गणेश युआर वन मंडल अधिकारी, दिव्या अग्रवाल अपर कलेक्टर, मोनिका वर्मा संयुक्त कलेक्टर वासु जैन एसडीएम सारंगढ़, स्निग्धा तिवारी एसडीएम. बिलाईगढ़, डॉ सुनील जोल्हे उपसंचालक पशुधन विकास विभाग, डॉ एएस. राजपुत वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख जिला बलौदाबाजार भाठा पारा, योगेश नायक प्रतिनिधि सहायक संचालक उद्यानिकी, एनपी. ओगरे सहा. संचालक मत्स्य पालन, श्री मधुप चंदन सहायक संचालक रेशम एसएल.भगत सहा. संचालक कृषि, जेपी. गुप्ता कृविअ. बीटीएम/ ए.टी.एन. सहित अन्य अधिकारी उपस्थिति थे।