रायगढ़। आज प्रात: जलाराम नमकीन में पोहा खाने विधायक एवम वित्त मंत्री ओपी पहुंचे। अपने सोशल मंच से तस्वीरों को साझा करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि तीस सालों से मेरी विधानसभा रायगढ़ में सुप्रसिद्ध मोहन भाई चावड़ा और अब दूसरी पीढ़ी शैलेश चावड़ा का प्रतिष्ठान जलाराम नमकीन पोहा दुकान पूरे अंचल में प्रसिद्ध है। स्वयं के हाथों से प्रेम पूर्वक पोहा बनाने वाला पूरा परिवार मेहनत की अनुपम मिशाल पेश कर रहा है। आज इस प्रतिष्ठान में साथियों के साथ पोहा खाने का अवसर मिला। विदित हो कि तीन दशक पहले मोहन लाल चावड़ा जलाराम नमकीन प्रतिष्ठान शुरू किया आज उनकी दूसरी पीढ़ी पोहा एवम नमकीन बेच रही है। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल भी मौजूद रहे। प्याज लहसुन का उपयोग किए बिना प्रतिदिन अपने हाथो से पोहा बनाने वाले शैलेश चावड़ा वित्त मंत्री को अपने मध्य पाकर बेहद प्रसन्न हुए । शैलेश ने कहा ओपी चौधरी जी मेहनत करने वालो के बीच जाकर उन्हें प्रोत्साहित करते है यह सादगी की अनुपम मिशाल है। वित्त मंत्री ओपी ने भी परिवार जनों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा मेहनत की मिशाल अनुपम है। कड़ी मेहनत के जरिए व्यक्ति मनचाही क्षेत्र में मुकाम हासिल कर सकता है। शैलेश चावड़ा इसकी मिशाल है। जलाराम के बाजू में ही लाला चाय वाले से भी वित्त मंत्री ने सौजन्य मुलाकात कर लाला चाय वाले की मेहनत को अनुकरणीय बताया। चुनाव प्रचार के दौरान भी वित्त मंत्री मेहनत करने वालो के मध्य जाकर उन्हें प्रोत्साहित करते है।
जलाराम नमकीन में पोहा खाने पहुंचे ओपी

By
lochan Gupta
