पुसौर। विष्णुचरण गुप्ता शासकीय महाविद्यालय पुसौर,रायगढ़ के आईयूएसी एवं इंग्लिश विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वैल्यू एडेड कोर्स कें तहत इंग्लिश स्पोकन क्लासेस चलाया जा रहा था। यह कोर्स महाविद्यालय के विद्यार्थियो में अंग्रेजी विषय का ज्ञान बढाने उन्हें अंग्रेजी बोलने आदि के लिए प्रारंभ किया गया था जिस प्रकार हमारा देश बढ़ रहा है हम आज विकसित भारत की कल्पना कर रहे है ऐसे में आज के दौर में और भविष्य में भी अंग्रेजी का ज्ञान विद्यार्थियो के लिए आवश्यक बन गया है इसी उद्देश्य से महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पतरस किंडो एवं आईक्यूएसी प्रभारी हरिहर प्रसाद चौहान सहायक प्राध्यापक इतिहास के सक्रिय प्रयास से इस कोर्स का शुभारंभ जनवरी माह में किया गया था जिसमे महाविद्यालय के लगभग शत प्रतिशत विद्यार्थियो ने अपना पंजीयन करवाया और लगातार एक महीने के कोर्स को विद्यार्थियो ने पूरा किया। जिसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री शिवाकांत इजरदार सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी कि. शास. महा. रायगढ़ एवं श्री तीरथलाल सारथी सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी शासकीय महाविद्यालय बरमकेला उपस्थित रहे ।प्रो इजारदार द्वारा विद्यार्थियो को भविष्य में होने वाले चुनौतियों से अवगत कराते हुए बिना झिझक अंग्रेजी का उपयोग करने की हिदायत दी और कहा की लगातार अभ्यास ही इस भाषा में पकड़ दिला सकता है इनके पश्चात श्री सारथी ने फोनेटिक पर अपना व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का समापन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.किंडो ने इस कोर्स की सफ़लता पर बधाई देते हुए विद्यार्थियों को इंग्लिश बोलने के लिए प्रेरित किया एवं उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किया।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के तीनो संकाय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्री हरिहर प्रसाद द्वारा किया गया इसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.सरोज कुमार,श्री श्रीबच्छ भोय,श्री बालमुकुंद पटेल उपस्थित रहे।
वैल्यू एडेड कोर्स का हुआ समापन
By
lochan Gupta