खरसिया। महाशिवरात्रि को लेकर नगर सहित अंचल के सभी शिवालयों में भरपूर तैयारियां की जा रही हैं। वहीं रंगीन मछलियों के लिए प्रसिद्ध भगत तालाब स्थित शिवमंदिर के शिव-परिवार के द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर भव्य शिव-बारात की तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं।
बुधवार को शिव-परिवार के सदस्यों ने ढोल-ताशे के साथ नगर भर में ब्रह्मांड के सबसे पावन-परिणय श्रीशिव-पार्वती के लग्न का आमंत्रण पीले चावल के साथ घर-घर दिया गया। वहीं राजेश अग्रवाल सहित शिव-परिवार के सदस्यों ने बताया कि महाशिवरात्रि के पर्व पर धूमधाम से शिव विवाह का आयोजन किया जा रहा है। भूतभावन भगवान भोलेनाथ की बारात नगर भर में भ्रमण करने के पश्चात पुन: भगत तालाब स्थित श्रीशिव मंदिर पहुंचेगी, जहां भोलेभण्डारी के साथ जगतजननी की महाआरती का आयोजन किया जाएगा। शिव-बारात को लेकर भरपूर तैयारी की जा चुकी हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस शिव बारात में 2000 से अधिक शिवभक्त महिला-पुरुषों की उपस्थिति होगी। वहीं श्रीशिव बारात के साथ ढोल-नगाड़े, बैंड पार्टी और डीजे में झूमते हुए शिवजी के गणों के रूप में विविध प्रकार का श्रृंगार करते हुए भक्तगण सम्मिलित होंगे। शिव परिवार द्वारा आयोजित इस श्रीशिव बारात को लेकर पूरे नगर में उत्साह का वातावरण देखा जा रहा है।
महाशिवरात्रि को शिव-बारात का होगा भव्य आयोजन
शामिल होंगे 2 हजार से अधिक भक्तगण, पीले चावलों से घर-घर दिया न्योता
