जशपुर। जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल और जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार के नेतृत्व में संचालित नव संकल्प शिक्षण संस्थान में छत्तीसगढ़ पुलिस में सिपाही भर्ती की तैयारी के लिए फिजिकल ट्रेनिंग जारी है। इस दौरान एसपी शशिमोहन सिंह पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं से ग्राउंड में मिलने पहुंचे।
एसपी शशिमोहन सिंह ने पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट राउंड और लिखित परीक्षा दोनों के बारे में इम्पॉर्टेंट टिप्स दिए। उन्होंने युवाओं से कहा कि बहादुरी से तैयारी कीजिए और खुद को मानसिक और शारीरिक दोनों तरीके से परीक्षा के लिए सक्षम बनाइए।
छत्तीसगढ़ पुलिस में सिपाही भर्ती की तैयारी
एसपी बोले- असफलता का डर छोड़ निश्चित मन से करें मेहनत
