रायपुर। रायपुर के विधानसभा इलाके में पुलिसकर्मी की पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी गई। इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब पत्नी ने अपने पति का कॉल रिसीव नहीं किया। फिलहाल विधानसभा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, महिला जॉली सिंह का पति शिशुपाल सिंह सुकमा में पदस्थ है। वह डॉग हैंडलर का काम करता है। उसकी पत्नी रायपुर के आमासिवनी की पुलिस कॉलोनी में रहती थी। बुधवार को शिशुपाल ने अपनी पत्नी को कॉल किया, लेकिन वो कॉल रिसीव नहीं कर रही थी। इसके बाद शिशुपाल ने पड़ोसियों को फोन कर घर जाने के लिए कहा। पड़ोसियों ने घर जाकर देखा, तो बाहर से ताला लगा हुआ मिला। विधानसभा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और ताला तोडक़र घर के अंदर घुसी, तो महिला की लाश संदिग्ध हालत में मिली।
पुलिस ने बताया कि धारदार हथियार से गला रेतकर महिला की हत्या हुई है। लाश के आसपास खून भी फैला हुआ है। आरोपी ने फरार होने से पहले घर के दरवाजे पर बाहर से ताला भी लगा दिया। उधर, पति शिशुपाल रायपुर के लिए रवाना हो गया है। पुलिस ने कहा कि पति और पड़ोसियों से पूछताछ के बाद कुछ सुराग मिलने की उम्मीद है।
हत्यारे ने लाश को घर में घसीटा
पुलिस ने बताया कि हत्यारे ने महिला का गला काटने के बाद लाश को घर के अंदर घसीटा भी है। पुलिस को हॉल से लेकर बेडरूम के बीच फर्श पर खून के निशान मिले हैं। पुलिस को मौके से कैंची जैसी धारदार चीज भी मिली है। आशंका है कि इसी से महिला पर वार किया गया होगा। पुलिस आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुंचे
रायपुर के पुलिस कॉलोनी के एक फ्लैट में हुई इस घटना के बाद पुलिस के आला अफसर भी मौके पर मौजूद हैं। रायपुर ग्रामीण एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर समेत डीएसपी क्राइम और विधानसभा थाने की टीम मामले की जांच में जुट गई है। फरार आरोपी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।