पखांजुर। आदिवासी छात्रावास में आदिवासी वर्ग से ही छात्रावास अधीक्षक नियुक्त करने हेतु आदिम जाति कल्याण विभाग में 80 से 90 त्न छात्रावास आदिवासी वर्ग के लिए है। किंतु छात्रावास अधीक्षक गैर आदिवासी वर्ग से होने के कारण आदिवासी छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।आदिवासी वर्ग की भावनाओं को समझते हुए आदिवासी छात्रों के हित में आदिवासी छात्रावास में आदिवासी वर्ग से अधीक्षक नियुक्त किया जाना चाहिए। आदिम जाति कल्याण मंत्री रायपुर (छ. ग.) के नाम पखांजूर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा। जिसमें (्रस्ङ्घ) के निम्न कार्यकर्ता प्रदेश उपाध्यक्ष सोमा नुरूटी, महामंत्री विनोद कुमेटी, छोटे बेटियां सर्कल अध्यक्ष लक्ष्मण मंडावी, पखांजूर नगर अध्यक्ष अरुण पददा, नरेंद्र टेकाम, सानू सलाम,देवकरण उइके, रोहित आंचला आदि उपस्थित रहे।