रायगढ़। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश कुशाभाऊ ठाकरे परिसर रायपुर में संयुक्त प्रकोष्ठ सम्मेलन में प्रदेश के सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश के पदाधिकारी कार्यसमिति सदस्य,जिले के जिला संयोजक,सह संयोजक पदाधिकारी उपस्थित हुए जिसमें प्रदेश के उप मुख्यमंत्रीअरुण साव ने आगामी लोकसभा में सभी प्रकोष्ठों को 11सीट में कमल खिलाकर राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपने का वादा लिया। क्षेत्रिय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत लाने में प्रकोष्ठों की भूमिका की सराहना किए। वहीं संगठन महामंत्री पवन साय ने आगामी चुनाव में प्रकोष्ठ को अपने जिले अपने मतदान तक उतर कर कार्य करने को सलाह दी। संयुक्त प्रकोष्ठ सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यशैली से प्रभावित होकर 100 से अधिक लोगो ने भाजपा का दामन थामा। इसी तरह सम्मेलन में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक राजेश अवस्थी के निर्देशन में प्रदेश सह संयोजक अनुपम पाल के मार्गदर्शन में कला नगरी रायगढ़ से प्रसिद्ध गायक कलाकार विजय दास , भजन गायक मोनू ठाकुर, आर्टिस्ट रूपेश भगत ने प्रदेश सदस्य राकेश शर्मा,दीपक दास, केतन सिंह गहलोत के नेतृत्व में रायपुर प्रदेश कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों ने भाजपा का गमछा पहनाकर कर भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश दिलाए। इन कलाकारों के भाजपा में आने से निश्चित भाजपा सांस्कृतिक क्षेत्र में मजबूती सा कार्य करने में सहयोग मिलेगा।