रायगढ़। जिले में हो रही लगातार हादसे को देखते हुए जिला अस्पताल के मरच्यूरी में तीन फ्रीजर रखा गया है, ताकि शव को एक-दो दिनो तक सुरक्षित रखा जा सके, लेकिन विगत कुछ दिनों से यहां का बड़ा फ्रीजर खराब पड़ा है। साथ ही दो सिंगल फ्रीजर चालू है, लेकिन इसमें दो ही शव रखा जाता है। ऐसे में तीसरा शव आने पर बाहर रखना पड़ता है। ऐसे में मौसम में उसम होने के कारण एक-दो दिन में ही वहां स्मैल आना शुरू हो जा रहा है। जिससे अस्पताल सहित आसपास के लोग बदबू से परेशान हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ जिला औद्योगिक नगरी होने के कारण यहां के सडक़ों में हमेशा भारी वाहनों की रेलम-पेल लगे रहता है। जिसके चलते हमेशा हादसे होते रहते हैं।
जिससे हर दिन एक-दो शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचता है। जिसको देखते हुए पूर्व में जिला अस्पताल के मरच्यूरी में तीन फ्रीजर लगाया गया था, जिससे पीएम के लिए आने वाले शव को फ्रीजर में रखा जाता है, लेकिन विगत कुछ दिनों से यहां के दो फ्रीजर ही चालू है, लेकिन इन दोनों फ्रीजर में एक-एक शव रखने की व्यवस्था, जिसके चलते अगर तीसरा शव आता है तो उसे बाहर में ही रखना पड़ता है। साथ ही तीसरे फ्रीजर में दो शव रखने की व्यवस्था है, लेकिन यह फ्रीजर हमेशा खराब ही पड़े रहता है। वहीं विगत दो-तीन माह पहले भी खराब हुआ था, जिससे सुधार कराया गया था, लेकिन माहभर भी नहीं फिर से खराब हो गया है। जिससे अब यहां शव रखने में परेशानी हो रही है। वहीं बताया जा रहा है कि बड़ा फ्रीजर के कंप्रेशर में ही समस्या आ रही है। वहीं अब विगत माहभर से खराब होने के कारण शव को बाहर रखना पड़ता है। जिसके चलते एक-दो दिन बाद मरच्यूरी से स्मैल आना शुरू हो जाता है। जिससे लोग परेशान हो रहे हैं।
अज्ञात शव के लिए ज्यादा समस्या
उल्लेखनीय है कि जिले में हर दो-तीन दिन में अज्ञात शव अस्पताल पहुंचता है। जिससे इस शव की पतासाजी करने में दो से तीन का समय लगता है। जिससे उक्त शव को तीन दिन बाद कफन-दफन कराया जाता है, लेकिन इन दिनों फ्रीजर खराब होने के कारण अज्ञात शव को रखने में काफी समस्या आ रही है। वहीं दो दिन पहले कोतरारोड थाना क्षेत्र के कुसमुरा में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था, जिसे अस्पताल के मरच्यूरी में रखा गया था, लेकिन यह शव फ्रीजर में रखकर बाहर रखा गया था, जिससे बाडी पूरी तरह से खराब हो गई थी। वहीं सोमवार को जब पुलिस अंतिम संस्कार के लिए पहुंची तो शव से निकलने वाले बदबू के कारण उसे उठाने के लिए स्वीपर भी तैयार नहीं हो रहे थे, लेकिन किसी तरह स्वीपरों को तैयार कर शव का कफन-दफन कराया गया।
बाहर रख रहे शव
जानकारी के अनुसार मरच्यूरी के फ्रीजर खराब होने के कारण अब जो शव पीएम के लिए आते हैं, उसको मरच्यूरी रूम में रखवा दिया जाता है, जिससे दिन के समय धूप होने के कारण रूम में उमस भरा रहता है, जिससे एक दिन बाद ही बदबू आना शुरू हो जा रहा है। ऐसे में उक्त फ्रीजर का मेंटेनेंस बेहद जरूरी हो गया है।
मूझे इसकी जानकारी नहीं थी, लेकिन अगर फ्रीजर खराब हुआ है तो उसकी जानकारी लेकर सुधार कराने के लिए बोलता हूं।
डॉ. आरएन मंडावी, सीएचएमओ, रायगढ़
मरच्यूरी का बड़ा फ्रीजर फिर हुआ खराब, दो फ्रीजर से चला रहे काम
