रायगढ़। मेसर्स एस. के. एस. पावर जनरेशन (छत्तीसगढ़) लिमिटेड ग्राम- बिजकोट, दर्रामुड़ा संयंत्र परिसर में दिनांक 4 मार्च 2024 से 09 मार्च 2024 तक राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस / सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, इस तारतम्य में इस वर्ष 2024 की थीम ईएसजी उत्कृष्टता के लिए सुरक्षा नेतृत्व पर ध्यान केन्द्रित के साथ दिनांक 4 मार्च 2023 को संस्थान के विभिन्न विभागों के श्रमिकों द्वारा बैनर पोस्टर के साथ जय सुरक्षा के नारों के साथ सेफ्टी मार्च प्रारंभ कर फायर एण्ड सेफ्टी आफिस के पास कार्यक्रम स्थल तक श्रमिकों को जागरूक करते हुए पहुँचे। कार्यक्रम स्थल पर सभी श्रमिक एवं कर्मचारीगण तथा सभी विभाग प्रमुखों एवं महाप्रबंधक एच आर एवं एडमिन विभाग अमर सिंह की उपस्थिति में संस्थान के फायर एण्ड सेफ्टी विभाग प्रमुख श्री एस.के.मनी द्वारा सेफ्टी ध्वज फहराया गया तथा उपस्थित सभी श्रमिकों, कर्मचारियों एवं विभाग प्रमुखों द्वारा सेफ्टी शपथ ग्रहण किया गया। कार्यक्रम स्थल पर सभी श्रमिक एवं कर्मचारीगण तथा सभी विभाग प्रमुखों को बैच लगाकर एवं सुरक्षा पुस्तिका का वितरण किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस एवं सप्ताह सुरक्षा उपकरणों के उपयोग का दैनिक जीवन में महत्व के संबंध में सभी विभाग प्रमुखों ने बारी बारी से संयंत्र में सुरक्षा संस्कृति के प्रति जागरूकता के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये जिसमें श्री देवाशीष मोहापात्रा, दीपक झा, नवीन वर्मा, प्रमोद सिंह, आशीष बुधिया, राम आचार्यवर, रमाकांत डनसेना प्रमुख थे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर डेल्टा प्लस कंपनी द्वारा सुरक्षा पीपीई की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जिसके बारे में अतथियों नें समझा। कार्यक्रम का संचालन अजित बाजपेयी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में रतन साहू, संजय चौधरी, मृगेन्द्र पाण्डेय, अजीत बाजपेयी, प्रेम शंकर डनसेना, मुनेंद्र यादव, कुलदीप शर्मा, जगदीश पटेल, शोभा नायक, सनत डनसेना, लव पटेल, सहित मानव संसाधन विभाग एवं फायर एण्ड सेफ्टी विभाग के साथ साथ विभिन्न विभागों के कर्मचारीगण प्रमुख थे।