नल जल योजना का होगा विस्तार,सौर पंप की भी होगा स्थापना
नगर सरकार ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से किया बजट जारी करने का अनुरोध
जशपुरनगर। नगर का कायाकल्प करने के लिए नगर सरकार के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने मिल कर 43 करोड़ रूपये की वृहद योजना तैयार की है। इस राशि का प्रयोग शहर के प्रमुख सडक़ों का विकास के साथ जल आपूर्ति और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए किया जाएगा। कार्य योजना का मूर्त रूप देने के लिए,पार्षदों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को ज्ञापन सौंप कर,बजट आबंटित करने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री साय ने,पार्षदों को जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। नगरपालिका जशपुर के उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में सडक़,पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की मांग,नगरवासी लगातार कर रहे थे। लेकिन,राज्य में कांग्रेस की सरकार होने के कारण,बजट मिलने में परेशानी हो रही थी। विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन और जशपुर के लाल विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने के बाद,लोगों को आशा है कि नगर का विकास तेजी से हो सकेगा। पालिका के सीएमओ दीपक एक्का ने बताया कि कार्ययोजना में शहर के गिरांग चैक से बस स्टेण्ड तक,बस स्टेण्ड से बघिमा सन्ना रोड,रणजीता स्टेडियम से भागलपुर चैक होते हुए रज्जु भैया चैक तक गौरवपथ का निर्माण, जूदेव प्रतिमा का सौंदर्यीकरण, शहर में केबल सहित स्ट्रीट लाइट का विस्तार, देशपांडे पार्क का सौंदर्यीकरण,एसडब्यूएम ट्रामेल,सभी वार्ड में बीडी रोड का निर्माण,वार्ड क्रमांक 20 में रायगढ़ रोड में स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण, जयस्तंभ का सौंदर्यीकरण, वशिष्ट कम्यूनिटी हाल का उन्यन,नगर के सभी 20 वार्डो में सोलर पंप की स्थापना कार्य शामिल है। उल्लेखनिय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का पदभार सम्हालने के बाद,पहली बार अपनी गृह जिले के दौरे में आए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने,रणजीता स्टेडियम में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए,बताया था कि उन्होनें जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जशपुर जिले के विकास का ऐसा मास्टर प्लान बनाएं कि आने वाली पीढ़ी देख कर यह कहे कि जशपुर जिला से कोई मुख्यमंत्री बना था। इस दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्णकुमार राय, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनिला गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिन्हा, जिला महामंत्री मुकेश शर्मा,पार्षद फैजान सरवर खान, नीतू गुप्ता, सीएमओ दीपक एक्का भी उपस्थित थे।
43 करोड़ की कार्ययोजना से बदलेगी जशपुर की तस्वीर
