सारंगढ़। सेवा सरकारी समिति में शासन द्वारा धान की खरीदी की गई थी जिसमें खरीदी केंद्रों में किसान अपने – अपने क्षेत्र में धान खरीदी केंद्रों में बेचा गया जहां धान का उठाओ ना होने से समिति केंद्रों के प्रबंधक बेमौसम बारिश से परेशान हो रहे हैं। ज्ञात होगी कि – शासन द्वारा 1 नवंबर से 31 जनवरी 20 24 तक सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में धान खरीदी के लिए 86 खरीदी केंद्र संचालित किया गया था, जिसमें लाखों क्विंटल धान की खरीदी की गई। जहां पर्याप्त मात्रा में धान का उठाओ ना होने से और बे मौसम बारिश होने से समिति केंद्र के प्रबंधक नुकसान होने की चिंता सता रही है क्योंकि उच्चिधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि-15 मार्च तक का टारगेट रखा गया है। लेकिन इसी बीच सोमवार की सुबह बे मौसम रुक-रुक कर बारिश होना और चूहा धूप में धान खराब होने की समस्या सता रही है क्योंकि खरीदी केंद्र मैं खुले आसमान के नीचे तिरपाल के के सहारे ढककर रखा गया है।
बे-मौसम बारिश से समिति प्रबंधक परेशान

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
