सारंगढ़। छग सरकार बच्चों मे कुपोषण दूर करने के लिए प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना मे समुदाय, सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने न्यौता भोजन की अनूठी पहल की गई है। इस योजना का उद्देश्य विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को नियमित रूप से मिल रहे मध्यान्ह भोजन के अलावा समाज के अग्रणी और सक्षम लोगों के जरिए न्यौता भोजन के माध्यम से बच्चों को पोषणयुक्त अतिरिक्त पूरक पोषण भोजन देकर कुपोषण को मिटाना है । विद्यालय में पठन पाठन करने वाले सभी बच्चों को बिना किसी भेद भाव के उनके रुचि अनुरूप स्वादिष्ट भोजन देकर स्वस्थ्य व सुसंस्कारी बनाना है।
इसी अनुक्रम मे सारंगढ़ नपा अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे ने अपने मुहल्ले रेंजर पारा के प्रा.विद्यालय के बच्चों को न्यौता भोजन देकर सामुदायिक सहभागिता का परिचय दिया है। इन दिनों जिले के सरकारी विद्यालयों में सरकार के प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत बच्चों को न्यौता भोजन देने का सिलसिला जारी है। नपा अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे ने अपनी खुशी को सांझा करने के उद्देश्य से मुहल्ले के रेंजरपारा प्रावि के बच्चों को न्यौता भोजन देकर उन्हें अपनी खुशी में शामिल किया। न्योता भोजन के इस अवसर पर बच्चों को दाल चावल,खीरपूड़ी,सब्जी,मीठा फल और चॉकलेट वितरित किया गया। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि – न्यौता भोजन का यह आयोजन हम सबके लिए अविस्मरणीय है। न्यौता भोजन का उद्देश्य समुदाय की बीच अपनेपन की भावना का विकास करना व कुपोषण को समाप्त करना है। सभी समुदाय के बच्चों को बिना किसी भेदभाव से न्यौता भोजन में शामिल कर उन्हे स्वस्थ और सामाजिक परम्पराओं की जानकारी प्रदान करना है। उन्होंने बच्चों को स्वयं भोजन परोसे और बच्चों के बीच बैठकर भोजन किया। इस अवसर पर संस्था मे पदस्थ प्रधान पाठक नाजनीन शेख, सहायक शिक्षक कृष्ण राम बरिहा ने भी सहयोग करते हुए कार्य क्रम को सफल बनाया। बच्चों ने इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे को अपने बीच पाकर खुश दिखे।
न्यौता भोजन का उद्देश्य अपनेपन की भावना का विकास : सोनी अजय बंजारे
