बिलाईगढ़। के राजमहल प्रांगण में राजपरिवार द्वारा संकल्पित विष्णु महापुराण ज्ञानयज्ञ के चतुर्थ दिवस पर व्यास पीठ से पं अनिल शुक्ला द्वारा भगवान के विविध अवतारों की कथाओं का विस्तार पूर्वक वर्णन सुनाया गया । महाराज प्रिय व्रत के पावन चरित्र का गुण गान करते हुए उन्होंने बताया कि – महाराज प्रियव्रत परम प्रतापी राजा हुए जिन्होंने पृथ्वी को सात भागों में विभक्त कर सात द्वीपों का एवं सात सागरो का निर्माण किए उन्ही के कुल में भगवान का ऋषभ नारायण के रूप में अवतरण हुआ । भगवान ऋषभदेव सांसारिक जीवों की मुक्ति के लिए एक दिव्य सूत्र बताए क – अहिंसा परमो धर्म: कोई भी मन,वचन और कर्म से अहिंसा व्रतधारी बन जाए तो उसी के द्वारा उसकी मुक्ति संभव है। भगवान ऋ षभदेव के सुपुत्र हुए महाराज भरत, परम प्रतापी राजा भरत के कारण ही यह पावन भूमि भारत वर्ष के नाम से सुशोभित हुई, लेकिन महाराज भरत को मुक्ति पाने तीन जन्म लग गये, अंतिम जन्म में जड़भरत बनकर अंत समय में नारायण का ध्यान लगाकर मुक्त हुए। आगे, खगोल,भुगोल का विस्तार पूर्वक वर्णन सुनाया गया साथ साथ कर्मफल भोग के स्थान स्वर्ग और नरक का वर्णन सुनाया गया। महाराज श्री ने बताया कि – प्रत्येक प्राणी को अपने शुभ और अशुभ कर्मों का फल अवश्य भोगना पड़ता है, बिना भोगे किसी भी जीव की मुक्ति संभव नहीं है। जीवों का यही कर्मफल भोग का स्थान ही स्वर्ग और नरक है। राजमहल प्रांगण में चल रही विष्णु महापुराण की कथा श्रवण हेतु नगर के श्रोताओं की नित्य उपस्थिति हो रही है, संकल्प कर्ता बिलाईगढ़ स्टेट राजा साहब परम श्रद्धेय श्री ओंकारेश्वर शरण सिंह जी द्वारा आगंतुक भक्तों के लिए भोजन प्रसाद भंडारा की नित्य व्यवस्था की गई है तथा कथा श्रवण हेतु भक्तों से आग्रह किया गया है।
कलेक्टर एसपी ने लोकसभा चुनाव व्यवस्था हेतु किया स्थल निरीक्षण
सारंगढ़। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू और एसपी पुष्कर शर्मा ने लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर मंडी परिसर सारंगढ़ का निरीक्षण कियें। कलेक्टर साहू , एसपी शर्मा ने तीन बड़े हाल, सामग्री वितरण, निर्वाचन सामग्री के रिकार्ड रूम हेतु हाल, मत गणना के दिन सुरक्षा के तीन स्तर पर बेरिकेटिंग,अधिकारी कर्मचारी, पॉलिटिकल पार्टी के कार्यकर्ताओं, पत्रकारों के आने जाने, जनरेटर, विद्युत, पेयजल आदि के संबंध में अधिकारियो के साथ मंडी परिसर के सभी स्थल का भौतिक निरीक्षण किए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर मोनिका वर्मा ने जिले के मतदान केंद्रों, विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर और एसपी को जानकारी दीं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम बिलाईगढ़ डॉ स्निग्धा तिवारी, डीएसपी मनीष कुंवर, तहसीलदार आयुष तिवारी, रूपाली मेश्राम, कोमल साहू, एसडीओ पीडब्ल्यूडी विग्नेश कुमार, नपा इंजीनियर उत्तम कंवर, निर्वाचन पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना आदि उपस्थित थे।
कर्म फल अवश्य भोगना पड़ता है : पं अनिल
