रायगढ़। छाल-घरघोड़ा रोड पर दो युवकों ने मिलकर छिनताई की घटना को अंजाम दिया था, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम कलमी निवासी वेदप्रकाश चौहान ने घरघोड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराया कि विगत एक मार्च को उसके साथ लूटपाट हुई है। साथ ही उसने अपने शिकायत में दर्ज कराया था कि विगत 29 फरवरी को उसने अपने दोस्त पितांबर निषाद से मिलने के लिए घरघोड़ा आया था। दसूरे दिन एक मार्च को घरघोड़ा से अपने गांव बाइक से वापस लौट रहा था कि सुबह करीब 6 बजे छाल रोड बैहामुड़ा स्थित संतोष ढाबा के पास दो युवक रोककर हथियार (चाकू) दिखाकर रुपए की मांग करने लगे और उसके पास रखे 2300 रुपए को लूटकर भाग गए। घटना के बाद उसने अपने दोस्तों और परिवारवालों को घटना की जानकारी दिया, जिससे परिजनों की सलाह के बाद तीन मार्च को रिपोर्ट लिखाने घरघोड़ा थाना पहुंचा। जिसकी शिकायत पर थाना प्रभारी शरद चंद्रा द्वारा लूटपाट का अपराध दर्ज कर बैहामुड़ा के बदमाश किस्म के युवकों की जानकारी एकत्र करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए स्टाफ को रवाना किया। जिससे पुलिस टीम ने संदेही जितेंद्र साहू और उसका साथी गजेंद्र सारथी उर्फ गज्जू निवासी बैहामुड़ा को हिरासत में लेकर घटना के संंबंध में पूछताछ किया गया।
जिससे दोनों युवकों ने बताया कि उसने एक मार्च को लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। जिससे पुलिस ने आरोपी जितेंद्र साहू से घटना में प्रयुक्त एक नग चाकू और आरोपी गजेंद्र सारथी उर्फ गज्जू से लूट की रकम बरामद कर आरोपियों को आम्र्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।