जशपुर। पत्थलगांव में शनिवार रात भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच में नकाबपोश बदमाशों ने सेंधमारी कर चोरी की कोशिश की। हालांकि वे कैश काउंटर का ताला तोडऩे में असफल रहे। इसके बाद आरोपियों ने कुछ दस्तावेजों में आग लगा दी और फरार हो गए। इधर पुलिस की रात्रि गश्ती टीम ने बैंक से धुआं निकलता देखकर फायर बिग्रेड को सूचना दी। मौके पर दमकलकर्मी पहुंचे और बैंक का दरवाजा खोलकर आग पर काबू पाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप ने बताया कि पुलिस ने बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है। बयान में चौकीदार की गैरमौजूदगी की बात सामने आई है। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फुटेज में एक संदिग्ध दिखाई दे रहा है, जिसने चेहरे पर नकाब पहना हुआ है। उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है।
आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी
पुलिस ने जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। बैंक अधिकारी ने कहा कि दस्तावेज जलाए गए हैं, अभी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा कि कितना नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।