रायगढ़। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास, पूर्व मंत्री राजेश अग्रवाल, प्रदीप शृंगी, सूरज अग्रवाल, नवीन खजांची, हीरा मोटवानी, ललित बोंदिया सहित चेम्बर एक्शन कमेटी के सदस्य गण आदि ने रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक से सौजन्य मुलाकात की व रायगढ़ के यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के विषय पर चर्चा की। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने बताया कि भीड़ की स्थिति में रायगढ़ की यातायात व्यवस्था थोड़ी गड़बड़ हो जाती है, जिसमें सुधार हेतु चेम्बर के पदाधिकारियों और एक्शन कमेटी के सदस्यों ने रायगढ़ पुलिस अधीक्षक को कई सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि अधीक्षक महोदय ने सभी के सुझावों को बड़े संजीदा ढंग से सुना और उन्होंने चेम्बर के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को आश्वस्त किया कि हमारे द्वारा प्रयास किया जा रहा है, जिसका परिणाम कुछ दिनों में देखने को मिलेगा। नगर के कुछ सडक़ों के निर्माण कार्य भी प्रस्तावित है, जिसके बन जाने के बाद यातायात व्यवस्था और अधिक व्यवस्थित हो जाएगी। सुशील रामदास आगे बताया कि यातायात व्यवस्था का प्रभाव चूंकि व्यापार पर भी पड़ता है। इसलिए स्थानीय स्तर पर हमारा प्रयास है कि नगर के व्यापारी बंधुओं और आम जन की समस्याओं का निराकरण हो।