पखांजुर। कांकेर जिले के अति संवेदनशील क्षेत्र के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित गांव हिदुर में हुई सुरक्षा बलों के मुठभेड़ में जिले के एसपी आई.के.एलिसेला ने बताया मुठभेड़ में एक वर्दीधारी पुरुष माओवादी का शव एवं एक नग एके-47 राइफल बरामद किया गया है,वही मुठभेड़ में नक्सलियों के साथ लोहा लेते हुए बस्तर फ़ाईटर्स का आरक्षक रमेश कुरेठी निवासी संगम पदस्त बांदे थाना में था जो शहीद हो गया है,मुठभेड़ में सर्चिंग के दौरान एक पुरुष माओवादी का शव एवम् एक नग एके-47 बरामद किया गया है, मुठभेड़ स्थल के आसपास सर्चिंग अभियान जारी है। पखांजुर अनुविभाग के थाना छोटेबेठिया क्षेत्र अंतर्गत हिदूर के जंगलो में माओवादिओं की उपस्थिति की आसूचना पर ऑपरेशन पर सुरक्षा बलों की पार्टी रवाना हुई थी सर्चिंग अभियान के समय हिदूर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, कऱीबन एक घंटे तक से मुठभेड़ जारी रहा,कांकेर जिले के एसपी ने बताया कि उपरोक्त मुठभेड़ में बस्तर फ़ाईटर्स का आरक्षक रमेश कुरेठी (का गृह ग्राम संगमजिला उ.ब. कांकेर को) गोली लगने से शहीद हो गया है।मुठभेड़ में सर्चिंग के दौरान एक पुरुष माओवादी का शव बरामद हुआ हैं साथ ही एक नग एके-47 बरामद किया गया है,अन्य दो नक्सलि मारे जाने की खबर है मुठभेड़ स्थल के आसपास सर्चिंग अभियान तेज कर दी गई।