खरसिया। अवैध शराब के खिलाफ जारी अभियान के तहत रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के निर्देश पर एवं सहायक आयुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा जिला रायगढ़ के मार्गदर्शन पर अवैध शराब के विक्रय परिवहन धारण पर नियंत्रण हेतु खरसिया आपकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है दिनांक 2 मार्च 2024 को महुआ शराब की अवैध बिक्री के विरुद्ध आबकारी प्रभारी उपनिरीक्षक संतोष कुमार नारंग ने कार्यवाही की मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिलने पर गश्त के दौरान गुलाबी डनसेना पति छोटेलाल डनसेना उम्र 40 वर्ष साकिन चपले खरसिया जिला रायगढ़ के रिहाईसी मकान की विधिवत तलाशी लेने पर सोलह लिटर महुआ शराब जिसमें 2 लीटर क्षमता वाली चार बोटल 5 लीटर क्षमता वाली एक जरीकेन एक लीटर क्षमता वाली तीन बॉटल कुल 16 लीटर शराब जप्त कर जांच उपरांत सील बंद कर आबकारी विभाग ने अपने कब्जे में लिया आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 के संशोधित धारा 34 एक क, 34 दो, एवं एवं 59 के, के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल दाखिल कारवाई की जा रही है कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक संतोष कुमार नारंग द्वारा की गई सहयोगी स्टॉफ आबकारी मुख्य आरक्षक रामेश्वर राठीया मनोज तिवारी आरक्षक रमन नेमी महिला नगर सैनिक अन्नू ठाकुर तेज राम साहू का विशेष योगदान रहा।
महिला से 16 लीटर महुआ शराब जप्त
By
lochan Gupta