खरसिया। जवाहर कॉलोनी वार्ड नंबर 3 में रहने वाले नीरज यादव द्वारा खरसिया चौकी में रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया गया कि दिनांक 29.2.24 को सुबह 9 बजे अपनी पत्नी भारती यादव को रायगढ़ के शादी कार्यक्रम में जाने हेतु रेलवे स्टेशन छोडक़र अपनी ड्यूटी पर चला गया। ड्यूटी से वापस तकरीबन 8 बजे अपने घर वापस आया तो देखा की घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जा कर देखा तो अलमारी के लॉकर का ताला भी टूटा हुआ मिला जिसमें लॉकर में रखे सोने का मंगलसूत्र, कान का झुमका, बच्चे का लॉकेट, कान का छोटा टॉप्स, चार छोटा मटर दाना सोने का, चांदी का करधन दो नग, बाजूबंद एक नग,चांदी की कटोरी एक नग, बच्चे का पायल दो जोड़ी, बच्चे का दस नग चांदी का कड़ा, एवम नगदी रकम 10000 रूपये को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग पटेल के निर्देशन में एसडीओपी प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमे टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। विवेचना के दौरान खरसिया पुलिस द्वारा मुखबिरों का जाल बिछाया गया आसपास पता साजी करते हुए मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी श्याम नाथ साहू उर्फ बुटु पिता शिवप्रसाद साहू उम्र 40 वर्ष,निवासी तलवापार हममालपारा खरसिया को पकडऩे में 24 घंटे के अंदर खरसिया पुलिस सफल रही, चोरी के समान को आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध आगे की कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी, ए एस आई मनोज पटेल, प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन, शंकर सिंह क्षत्रि, आरक्षक कीर्ति सिदार, सोहन यादव, सावील चंद्रा, मुकेश यादव, डमरूधर पटेल, चंद्रशेखर कंवर की मुख्य मुख्य भूमिका रही।