रायगढ़। जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा ग्राम धौराभंाठा में आयोजित ’’जेपीएल महिला प्रो कबड्डी धौराभांठा 2024 का डुमरघुचा का खुरूसलेंगा पर 30- 16 अंक से जीत के साथ सम्पन्न हुआ। दो दिनों तक चले क्षेत्र की 16 टीमों के 160 सशक्त महिला खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्षन कर पुरे धौराभाठा के वातावरण को कबड्डीमय बना दिया। क्षेत्र की महिलाएॅ अपने अपने टीमों का हौसला अफजाई करने के लिए मैदान में दिनभर डटेे रहें। गृहिणी महिलाओं ने अपने शानदार खेल के प्रदर्शन से सभी को हतप्रभ कर दिय। और अंतत: कश्मकश भरे फायनल की अमित द्वंद में डुमरघुचा की महिलाओं ने खुरूसलेंगा को 30- 16 से हरा दिया। प्रतियोगिता में लिबरा ने रायपारा को हराकर तृतीय व रायपारा की टीम चतुर्थ स्थान पर रहीं।
समापन समारोह श्रीमती पूनम सोलंकी पटेल, नेत्री प्रतिपक्ष, नगर निगम रायगढ़ के मुख्य आतिथ्य, गोकुलानंद पटनायक, सुरेन्द्र सिदार, ओमप्रकाश, कार्यकारी उपाध्यक्ष, गोविंद कुमार, जेपीएल तमनार एवं यशपाल बेहरा, विवेक बेहरा, श्रीमती टीकेश्वरी पटेल, बीडीसी, सरंपच शिवपाल भगत, हेमसागर सिदार, दुलामणी राठिया, श्रीमती लक्ष्मी सिदार, लिबरा, दयानंद पटनायक, कन्हई पटेल, राम पटनायक, श्रीमती अर्चना शर्मा, प्रेरणा महिला मण्डल जेपीएल की महिलाएॅ, सुुरेश डनसेना, श्रीमती शीतल पटेल, प्रबुद्ध ग्राम्यजन एवं प्रतियोगिता में भाग ले रही विभिन्न टीमों के महिला खिलाडिय़ों की उपस्थिती सराहनीय रही।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये गोकुलानंद पटनायक, सुरेन्द्र सिदार, यशपाल बेहरा, विवेक बेहरा, दयानंद पटनायक सभी ने एकलय में ’’जेपीएल महिला प्रो कबड्डी धौराभांठा 2024’’के आयोजन को सहर्ष स्वागत व प्रशंसनीय बताया। सभी अतिथियों ने महिलाओं को अपने खेल कौशल के प्रदर्शन के लिए उचित मंच प्रदान करने के लिए जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार साधुवाद ज्ञापित किया। ओमप्रकाश ने ग्रामीण घरेलू महिलाओं को उनके बेहेतरीन कबड्डी प्रदर्शन के लिए बधाईयां व शुभकामनाएॅ देते हुए कहा कि आज हमारी माताओं ने दिखाया कि उनमें कितनी प्रतिभा निहित है। उन्होनें उत्सवधर्मी खेलप्रेमी धौराभंाठा के समस्त ग्रामवासियों को भी आभार ज्ञापित किया। जिन्होनें महिला कबड्डी को हाथों हाथ लिया और शानदार वातावरण उपलब्ध कराया।
कार्यक्रम के अंत में महिलाओं द्वारा प्रदर्शित खेल से गदगद होकर अपने मुख्य आतिथ्य सम्बोधन में प्रतियोगिता के आयोजन को शानदार एवं यादगार बताया। उन्होनें कहा कि आज हमारी ग्रामीण माताओं ने दिखाया कि वे क्या नहीं कर सकती हैं। घर के चुल्हा चैके से बाहर निकलकर कबड्डी जैसे पावरगेम में वें कहीं पीछे नहीं है। उनके इस प्रदर्शन को क्षेत्रवासी लम्बे समय तक याद रखेंगे। आज का प्रदर्शन क्षेत्रीय महिलाओं को कबड्डी के क्षेत्र में एक नया आयाम व पहचान दिलायेगा।
प्रतियोगिता के दौरान खुरूसलेंगा के श्रीमती सुभद्रा सिदार को बेस्ट सर्विसर, श्रीमती धनकुंवर सिदार, लिबरा को बेस्ट डिफेंडर, सविता राठिया, डुमरघुंचा को प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ आलराउण्डर घोषित किया गया। गौरतलब हो कि प्रतियोगिता में क्षेत्र की 16 सशक्त महिला टीमों की 160 प्रतिभाशाली महिलाएॅ शिरकत की। पुरूस्कार वितरण के दौरान रतन सिदार को क्षेत्र में कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। वहीं आकाश सिदार व मित्रभानु पटेल को उनके शानदार निर्णायक की भमिका निर्वहन एवं स्कोरिंग के लिए टीकेश्वर राठिया का सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में लक्ष्मण बहिदार ने समस्त ग्रामवासियों, दर्शकों एवं अतिथियों को आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान सफल मंच संचालन एवं मैच का आखों देखा हाल विनोद गुप्ता एवं प्रफुल्ल सतपथी ने सुनाया। वहीं पुरे प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए टीम सीएसआर ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।