रायगढ़। महानगरीय तर्ज पर अब शहर मे भी जटिल चोटों का सफल सर्जरी किया जा रहा है। शहर का यह अस्पताल जिले के लोगो के लिए वरदान साबित हो रहा है। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ प्रशांत के नेतृत्व मे हॉस्पिटल प्रतिदिन कई मरीजों की मानवीय सेवा भाव के साथ सफल ईलाज कर रहा है। बेहत्तर ईलाज के कारण अस्पताल बिश्वास का पर्याय बन चुका है। इस बार फिर डॉ. आर. एल. हॉस्पिटल मे गर्दन के गंभीर चोट का सफल सर्जरी कर मरीज को नई जिंदगी दी है। हॉस्पिटल संचालक डॉ. प्रशांत ने बताया की कुछ दिन पूर्व नाम न छापने के शर्त पर 36 वर्षीय युवक पेड़ काटते समय पेड़ कट के गर्दन मे गिर जाने के कारण गंभीर चोट का शिकार हो गया। गर्दन की हड्डी बुरी टूट चुका था। और हालत बहुत गंभीर हो गया था। उसके सर्वाइकल स्पाइन मे गभीर चोट था। डॉ ने उन्हें प्रारंभिक चोट का उपचार कर उसे भर्ती किया। जो बिना ऑपरेशन के ईलाज संभव नई था। डॉ. ने उन्हें चोट के की गंभीरता के बारे मे भलीभांती समझाकर ऑपरेशन के लिए प्रेरित किया। ऐसी परिस्थिति मे ऑपरेशन के समय मरीज को लकवा या हार्ट फ़ैल होने की संभावना थी व जान भी जा सकती थी ऐसे कठिन परिस्थिति मे डॉ ने अपना अनुभव का परिचय देते हुए. मरीज के सर्वाइकल स्पाइन के चोट का सफल ऑपरेशन कर उसे नई जिंदगी दी सामान्यत: इस तरह के ऑपरेशन महानगरो मे किया जाता है। परन्तु डॉ आर. एल. हॉस्पिटल की टीम द्वारा यह सर्जरी करके मरीज को बहुत बड़ी परेशानी से बाहर निकालाद्य मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है। व अपने सारे काम स्वत: करने मे समर्थ है। टीम वर्क से मिली सफलता इस पुरे शल्य क्रिया के दौरान ओ. टी. स्टाफ मनोज नायक, विनोद कश्यप शीतल सोनी हेमा, ललिता एंव समस्त सहयोगी स्टाफ का ने मिलकर ऑपरेशन को सफल बनाया। 24 घंटे वाला ट्रामा सेंटर डॉ प्रशांत ने बताया की बेहत्तर चिकित्सा सुविधा विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा वह भी सामान्य खर्च मे उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल प्रतिबद्ध है। अस्पताल 24 घंटे किसी भी तरह के एक्सीडेंटल एंव क्रीटीकल हालत के मरीजों का सफल ईलाज करता है। हॉस्पिटल मे जॉइंट रीप्लेसेमंट, कुल्हा, कंधा, कोहनी, एंव घुटनो के जोड़ का पूर्ण प्रत्यारोपण की सुविधा उच्च गुणवत्ता के साथ आधुनिक विधियों का समुचित उपयोग कर किया जाता है।