रायगढ़। जिले में युवती का किडनैप करके परिजनों को डरा धमकाकर एक लाख रूपये की फिरौती मांगने वाले आरोपी को रायगढ़ पुलिस ने बिलासपुर से सरकंडा से गिरफ्तार कर लिया है। युवती से जान पहचान होनें का फायदा उठाते हुए आरोपी युवक, युवती को अपने साथ बिलासपुर ले गया था।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह लापता युवती के परिजन थाना पहुंचकर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को उनकी लडक़ी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किडनैप किए जाने की जानकारी देते हुए युवती के बंधक बनाकर रखे होने के फोटोग्राफ्स और किडनैपर्स के रूपयों की मांग वाले मैसेज दिखाया गया। परिजनों ने बताया कि उनकी लडक़ी चक्रधरनगर क्षेत्र में उसकी सहेली के साथ किराए मकान लेकर पढ़ाई करती है। 27 फरवरी की दोपहर लडक़ी फोन कर घर आ रही हूं बताई और शाम तक घर नहीं पहुंची थी। शाम करीब 7 बजे लडक़ी के मोबाइल से मैसेज आए जिसे देखकर सभी चौंक गए। मैसेज में लडक़ी के आंख पर पट्टी और हाथ, पैर बंधे हुए फोटोग्राफ शेयर किया गया था और लडक़ी को छोडऩे के लिए एक लाख रूपये की मांग की गई थी। लडक़ी के परिजन काफी डरे हुए थे। थाना प्रभारी द्वारा उन्हें लडक़ी को सकुशल बरामद करने का दिलाशा देते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कारण कराया गया।
मोबाईल लोकेशन के जरिये मिला क्लू
संवेदनशील एसपी दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा डीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में थाना चक्रधरनगर प्रभारी प्रशांत राव के साथ थाना चक्रधरनगर और साइबर सेल की टीम बनाकर उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। टीम द्वारा युवती के मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए तत्काल बिलासपुर रवाना हुई। जहां रेलवे स्टेशन के पास युवती मिली जिसे सुरक्षित एक टीम थाने लेकर आई।
जान पहचान का उठाया फायदा
युवती को परिजनों से भेंट कराकर घटना को लेकर पूछताछ किया गया जिसमें युवती ने बताया कि 27 फरवरी की दोपहर चक्रधरनगर से अपने घर जाने के लिए निकली थी जिसे रास्ते में उसका पूर्व परिचित कमलेश्वर पटेल (20 साल) निवासी महुआपाली जिला सक्ती मिला जो उसे बातचीत कर घर छोड़ देने की बात कह कर घूमने के बहाने ट्रेन से बिलासपुर ले गया।
आरोपी ट्रेडिंग में गंवा चुका है काफी रूपये
बिलासपुर में फ्रेश होने होटल चलते हैं कहकर होटल ले गया जहां युवती को डरा धमका कर उसका मोबाइल छीन लिया और लडक़ी के हाथ को पीछे से बांधकर आंख पर पट्टी बांधा और लडक़ी को घुटने के बल बिठाकर उसके फोटोग्राफ्स लेने लगा। तब पूछी तो कमलेश पटेल बताया कि वह ट्रेडिंग में काफी रुपए गंवा चुका है। अब तुम्हारे परिजन 1 लाख देंगे तभी छोड़ेगा और उसने युवती की मां को मोबाइल पर मैसेज और तस्वीरें भेजा।
बिलासपुर रेलवे स्टेशन में मिली युवती
युवती ने जैसे तैसे होटल के कमरे में रात बीती, सुबह खुद को छुड़ाकर युवती भागकर ट्रेन बैठने बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची जहां रायगढ़ पुलिस टीम उसे मिली। युवती से मिली जानकारी पर तत्काल एसपी रायगढ़ द्वारा आईजीपी बिलासपुर को संपूर्ण जानकारी से अवगत कराते हुए बिलासपुर साइबर सेल की टीम के साथ आरोपी की पतासाजी में एक टीम को लगाया गया।
भागने की फिराक में था आरोपी
आरोपी कमलेश पटेल अपना मोबाइल का सिम निकाल कर अन्यत्र भागने की फिराक में था जिसे सरकंडा के पास पुलिस टीम ने पकड़ा। आरोपी कमलेश्वर पटेल पिता स्वर्गीय मनोहर पटेल उम्र 20 साल निवासी महुआपाली थाना चंद्रपुर जिला सक्ती (छत्तीसगढ़) ने बताया कि वह काफी रूपये ट्रेडिंग में गंवा चुका है उसने उसकी परिचित युवती को किडनैप करना सॉफ्ट टारगेट लगा और घटना को अंजाम दिया। आरोपी से युवती का मोबाइल बरामद किया गया है। आरोपी को अपहरण के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इनकी रही प्रमुख भूमिका
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा व डीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव के साथ थाना चक्रधरनगर, साइबर सेल रायगढ़ एवं बिलासपुर पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही है।
किडकैप करके मांगी 1 लाख की फिरौती
जान पहचान का उठाया नजायज फायदा, आरोपी युवक बिलासपुर से गिरफ्तार
