रायगढ़। जिले के अंतर्गत विकासखंड लैलूंगा के अंतिम छोर वनांचल क्षेत्र में बसा शासकीय प्राथमिक शाला नवामुड़ा संचालित है जो की हमारे छत्तीसगढ़ राज्य का अंतिम छोर है और पड़ोसी राज्य उड़ीसा सीमा से लगा हुआ है जहां पर प्राय: धनवार और उरांव जनजाति के लोग निवास करते हैं।
वर्तमान समय में मोहल्ले की जनसंख्या लगभग 210 है जिसमें संस्था में कुल 22 बच्चे दर्ज हैं इतना छोटा सा मोहल्ला होते हुए भी प्रधान पाठक नंदकिशोर सतपथी के मार्गदर्शन में शाला विकास समिति के सहयोग से शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का क्रियान्वयन भली भांति किया जा रहा है जिसमें बच्चों के साथ-साथ पालकों द्वारा भी बढ़-चढक़र भाग लिया जाता है इसी तारतम्य में दिनांक 28/02/24 दिन बुधवार को शालेय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें प्रात: 8:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक का कार्यक्रम चला जिसमें प्रथम सत्र में प्रात: 8:30 बजे से 12:30 बजे तक बच्चों का एवं महिलाओं का खेलकूद का आयोजन किया गया जिसमें बोरा दौड़,कुर्सी दौड़, रस्सी कूद, जलेबी दौड़, घड़ा दौड़, मटका फोड़, रिंग टास्क, रस्सा कस्सी के साथ साथ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया उसके पश्चात आदिवासी स्व सहायता समूह नवामुड़ा के द्वारा न्यौता भोज का आयोजन सभी बच्चों, अतिथियों एवं पालकों के लिए किया गया जो बहुत ही स्वादिष्ट व सराहनीय रहा उसके पश्चात प्रथम सत्र का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ द्वितीय सत्र में छत्तीसगढ़ महतारी के शैल्य चित्र पर अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
जिसमें एकल नृत्य, समूह नृत्य, भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी एवं नशामुक्ति से संबंधित एकांकी व नृत्य कक्षा 1 व 2 के बालिकाओं द्वारा किया गया जो बहुत ही सुंदर और आकर्षक रहा, अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों एवं महिलाओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करना कोई आसान काम नहीं है जिसको प्रधान पाठक सतपथी जी ने कर दिखाया इनकी मेहनत और कर्तव्य निष्ठा के कारण आज ये पूरे शाला समिती एवं पालकों व बच्चों के चहेते हैं उक्त कार्यक्रम में सहायक शिक्षक सदावर्ती का भी भरपूर सहयोग रहा उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत लमडांड के सरपंच श्रीमती राधिका डेल्की,विशिष्ट अतिथि श्री पी.आर . सतपथी उप सरपंच, चमरा राम प्रधान, चैतराम सिदार, पुष्पा बेहरा, फूलो डेल्की, जुगलाल डेल्की,कहरचुआं के प्रधान पाठक जगमोहन पटेल, आदिवासीपारा के प्रधान पाठक संतोष चौहान, तोलगे के संस्था प्रमुख सुजाता भोय, विजय सिदार, की उपस्थिति एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता हमारे संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री दयाराम बेहरा के द्वारा किया गया, कार्यक्रम में भोजन व्यवस्था महिला समूह द्वारा एवं सुबह तथा शाम का चाय नाश्ता की व्यवस्था हमारे शाला विकास समिति की ओर से किया गया जो बहुत ही प्रशंसनीय, सराहनीय एवं अनुकरणीय रहा, कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला विकास समिति के अध्यक्ष जोसेफ बड़ा, शिक्षा विद सेम खलखो, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जसिंता किंडो के साथ साथ सभी महिलाओं समिति, पालक समिति, व शाला विकास समिति के सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही।