लैलंूगा। प्रतिवर्ष लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम कमरगा में माघ मेला का आयोजन होता है, विगत 24फरवरी से मेला की शुरुवात हुई जिसमे कब्बड्डी, संगीतमय रामायण, डांस प्रतियोगिता एवम नाटक जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कब्बड्डी प्रतियोगिता में बिरसिंघा विजेता बनी वहीं उप विजेता झारमा की टीम बनी। इस मेला में आकर्षण का केंद्र बिंदु था डांस प्रतियोगिता जिसमे महासमुंद, सक्ति, जैजैपुर, बिलाईगढ, रायगढ़, सारंगढ़, चंद्रपुर, कुनकुरी,जशपुर, पत्थलगांव, सीतापुर के प्रतिभागियों ने कार्यक्रम को उच्च शिखर पर पहुंचा दिया। लोगों की आपार भीड़ और डांस कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुति ग्रामीण कार्यक्रम राज्य स्तरीय कार्यक्रम के रूप में तब्दील हो गया।
मेला समिति के अथक प्रयास से कार्यक्रम सफल हुआ, जिसमे ग्राम पंचायत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कब्बड्डी समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में माननीय श्रीमती कौशल्या साय जी शामिल रहीं, वहीं संगीतमय रामायण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती यसोमती सिदार जी जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहीं, वहीं रात्रि डांस प्रतियोगिता में गांव की प्रगतिशील कर्मठ सरपंच श्रीमती कुसुम खलखोजी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। मेला की सफल आयोजन में समिति के पदाधिकारी, शिक्षक, एवम वरिष्ठ जनों का सराहनीय योगदान रहा। इस मेला में 29तारीख को रात्रि नाटक कार्यक्रम आयोजित है जिसमे बतौर मुख्य अतिथि चक्रधर सिंह सीदार जी सामिल होगे।
कमरगा महोत्सव माघ मेला का भव्य आयोजन
