रायगढ़। विज्ञान दिवस का भव्य आयोजन किया गया जिसमें विज्ञान के सभी संकाय के छात्र-छात्राओं ने मॉडल एवं एक्सपेरिमेंट के माध्यम से विज्ञान को सहजता के साथ स्कूली बच्चों को समझाया तालपाली स्कूल के 50 से ज्यादा छात्र-छात्राएं भी महाविद्यालय नेशनल साइंस डे में अत्यंत उत्साह पूर्वक सहभागिता दी।
यह कार्यक्रम कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर डॉक्टर प्रीतिबाला बेस के संरक्षण में संपन्न हुआ उन्होंने सामाजिक विज्ञान और विज्ञान दोनों को जोडक़र एक बहुत ही अच्छी बात कही की विज्ञान के साथ-साथ कला की भी बहुत जरूरत होती है ।कला साहित्य हिंदी इंग्लिश वाणिज्य सब मिलकर ही मनुष्य के जीवन को सुखमय और आनंदित बनाते हैंस इसी श्रेणी में आगे फिजिक्स विभाग के एचओडी डॉ पाणिग्रही ने भारत के वैज्ञानिकों बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी उनके साइंस के प्रति क्या सहभागिता इसी श्रेणी में आगे बढ़ते हुए केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ धनेश सिंह ने बहुत ही कम शब्दों में रमन इफेक्ट को अत्यंत प्रभावशाली तरीके से समझा दिया इसी श्रेणी में आगे बॉटनी के एचओडी डॉ अशोक भारती ने भी प्लांट के लाइफ के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी। मैथमेटिक्स डिपार्मेंट के एचओडी डॉक्टर एसएन गुप्ता बताया कि क्यों मैथमेटिक्स को किंग ऑफ साइंस एंड किंग्स ऑफ आर्ट्स कहा जाता है। प्राणी शास्त्री विभाग की श्रीमती विनिता पांडे ने भी साइंस से संबंधित कुछ बातें की और साइंस संबंधित बहुत अच्छा स्लोगन कहा। कइसी श्रेणी में वाणिज्य विभाग के एचओडी डॉ आनंद शर्मा ने बताया कि किसी भी साइंस को टेक्नोलॉजी बनने के लिए कैपिटल इनकम की जरूरत होती है मतलब कोई आईडिया को साइंस तक आप तक पहुंचाने के लिए किसी ने किसी इन्वेस्टर की जरूरत होती है। अतिथि व्याख्याता प्रोफेसर आकाश ने बताया की साइंस का पहला एक्सपेरिमेंट क्या था इस अवसर पर महाविद्यालय निस्तार में साइंस क्विज कभी आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के 93 छात्र-छात्राओं ने अत्यंत उत्साह पूर्वक भाग लिया हु इस में प्रथम स्थान पर कुमारी सुनंदा शाह बीएससी फाइनल ईयर मैथ्स द्वितीय स्थान पर चित्रांशु यादव बीएससी सेकंड ईयर बायोलॉजी तृतीय स्थान पर देवाशीष पटेल बीएससी फाइनल ईयर बायोलॉजी रहे यह कार्यक्रम डॉ प्रमोद गबल सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र के संयोजक तत्व में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापकको ने सक्रिय सहभागिता दी।