रायगढ़। 10 साल पहले हावड़ा से मंबई लेकर जाने के दौरान ट्रेन से फरार हुए हूजी आतंकी नईम को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे बुधवार को प्रोटेक्शन वारंट में लेकर रायगढ़ पहुंची दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है और गुरुवार को गोंडवाना एक्सप्रेस से वापस दिल्ली लेकर जाएगी।
उल्लेखनीय है कि विगत सितंबर 2014 में हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस में आतंकी अब्दुल नईम पिता अब्दुल नसीम (36 वर्ष) को कोलकाता की 5 सदस्यीय आर्म पुलिस टीम कोलकाता के दमदम जेल से मुंबई कोर्ट लेकर जा रही थी। इस दौरान उक्त ट्रेन जब खरसिया के आसपास पहुंची तो आतंकी नईम पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था, जिसके खिलाफ रायगढ़ जीआरपी में भी मामला दर्ज किया गया था। तब से पुलिस टीम अपने स्तर पर आतंकी नईम की खोजबीन कर रही थी।
ऐसे में कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। जिसे रायगढ़ जीआरपी में मामला दर्ज होने के कारण बुधवार को दिल्ली पुलिस हूजी आतंकी नइम को लेकर रायगढ़ पहुंची, जहां जीआरपी थाना प्रभारी एसएन श्रीवास्तव के निगरानी में उसे रायगढ़ कोर्ट में पेश किया गया। वहीं पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच उसे गुरुवार को फिर से गोंडवाना एक्सप्रेस से दिल्ली पुलिस वापस लेकर जाएगी।
30 से 40 मामले हैं दर्ज
इस संबंध में रायगढ़ जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार आतंकी नइम खुनखार आतंकी है। जिसके खिलाफ करीब 30 से 40 मामले दर्ज है। जिसमें बम ब्लास, पसपोर्ट, हत्या सहित कई मामले दर्ज होने के कारण उसको पुलिस गंभीरता से तलाश कर रही थी।