धरमजयगढ़। शासन द्वारा मध्यान्ह भोजन के साथ बच्चों को और पौष्टिक आहार मिल सके इसलिए न्योता भोजन कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। जिसके तहत कोई भी सम्मनीय पालक या गणमान्य नागरिक किसी भी खुशी के पल् मे मध्यान्ह भोजन के साथ फल खिचड़ी या अन्य पकवान बच्चों को बाट सकते हैं। सेजेस धरमजयगढ़ में भी प्राचार्य एच यू खान, प्रधान पाठक प्राथमिक एवं माध्यमिक साहित सभी शिक्षकों द्वारा बच्चों को परोसते हुए शुरु की गई। यह आयोजन विद्यालय के शिक्षिका रिया पटनायक के सुपुत्र के जन्म दिवस के अवसर पर की गई। इस शुभ अवसर पर प्राचार्य ने बधाई दी और बताया कि इससे मध्यान्ह भोजन मे गुणवत्ता के साथ साथ मंदिरो के भंडारा जैसे विद्या मंदिर मे भी भंडारा लग सकेगा। इसके साथ ही नागरिकों को भी सामाजिक कार्य करने का सौभाग्य मिलेगा।
स्वामी आत्मानंद विद्यालय में न्योता भोजन का हुआ आयोजन

By
lochan Gupta
