धरमजयगढ़। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी बी. बाखला व जिला मिशन समन्वयक नरेन्द्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में तथा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रविशंकर सारथी एवं विकास खण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक एन.पी. बिशी के कुशल नेतृत्व में विकास खण्ड स्तरीय शाला प्रबंध समिति के सदस्यों व शिक्षकों का प्रशिक्षण विकास खण्ड धरमजयगढ़ में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर अंगद सिंह राठिया एवं बजरंग राठौर द्वारा प्रशिक्षण में ये प्रतिभागियों को शाला प्रबंध समिति का विद्यालय में भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया, प्रशिक्षण दौरान समग्र शिक्षा जिला मिशन समन्वयक नरेन्द्र कुमार चौधरी एवं सहायक परियोजना समन्वयक बीके पटेल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।