रायगढ़। विधायक रायगढ़ एवम छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने महान स्वतंत्रता सेनानी एवं देश के प्रथम राष्ट्रपति ‘भारत रत्न’ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी की पुण्यतिथि पर देश के प्रति उनके योगदान का स्मरण किया।स्वाधीनता संग्राम से लेकर भारतीय संविधान के निर्माण तथा राष्ट्र के नव निर्माण में श्रद्धेय राजेन्द्र प्रसाद जी के अमूल्य योगदान को देशवासियों के लिए युगों-युगों तक प्रेरणास्रोत बताते हुए मंत्री चौधरी ने कहा प्रथम राष्ट्रपति एवं महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी राजेंद्र प्रसाद भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक रहे। राष्ट्र हित में उनका संघर्ष हम सभी को सदा प्रेरणा देता रहेगा। देश के प्रति उनके योगदान एवम समर्पण को कभी भुलाया नही जा सकता।