रायगढ़। बाइक की किश्ती पटाकर लौट रहे युवकों की बाइक को एक छोटा हाथी के चालक ने टक्कर मारकर भाग निकला, जिससे एक की मौत हो गई तो दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरारोड थाना क्षेत्र के ग्राम बनहर निवासी सुरेश्वर खडिय़ा पिता नंदलाल खडिया (24वर्ष) का दोस्त पितांबर सारथी कुछ माह पहले खरसिया से लोन पर एक बाइक उठाया था। जिसकी हर माह खरसिया जाकर किश्त जमा करता था। ऐसे में सोमवार को भी किश्त जमा करना था, जिससे पितांबर ने अपने साथी सुरेश्वर को लेकर खरसिया चला गया।
वहां किश्त जाम करने के बाद दोनों दोस्त दोपहर में वापस अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान दोपहर करीब डेढ़ बजे चारभाठा रोड में नया ढाबा के पास पहुंचा था कि रायगढ़ की ओर से तेज गति में एक छोटा हाथी जा रही थी, जो पितांबर की बाइक को टक्कर मारते हुए उसी गति से भाग निकला। ऐसे में दोनों युवक घायल अवस्था में सडक़ में पड़े हुए थे। जिसे देख राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 112 को दिया, जिससे दोनों घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया।
साथ ही घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दी गई। जिससे परिजन मौके पर पहुंचे और पितांबर के परिजन उसे यहां से रेफर कराकर प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया है, साथ ही सुरेश्वर का उपचार मेडिकल कालेज अस्पताल में ही चल रहा था। ऐसे में सोमवार की रात करीब 10 बजे उपचार के दौरान सुरेश्वर की मौत हो गई। जिससे मंगलवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
घायल पितांबर की भी हालत गंभीर
इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि इस हादसे में दोनों को गंभीर चोटे आई थी, जिससे पितांबर का उपचार प्रायवेट अस्पताल चल रहा है, लेकिन उसकी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिसके चलते अभी तीसरे अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। वहीं अगर तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो बिलासपुर या रायपुर भी ले जाने की नौबत आ सकती है।