रायगढ़। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार ने एक बार फिर से राज्य प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत 14 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। जिसमें रायगढ़ के दो डिप्टी कलेक्टर गगन शर्मा, एवं रमेश कुमार मोर जो कि वर्तमान में एसडीएम के पद पर पदस्थ हैं उनका अन्यत्र जिला तबादला हुआ है।
राज्य सरकार के द्वारा जारी आदेश के तहत रायगढ़ एसडीएम गगन शर्मा को बस्तर भेजा गया है उनके स्थान पर प्रवीण तिवारी अब रायगढ़ के नये एसडीएम होंगे वहीं हाल ही मे रायगढ़ से घरघोडा एसडीएम बनाए गए रमेश मोर को खैरागढ़ छुई खदान गंडई भेजा गया है।
एसडीएम गगन शर्मा का बस्तर तबादला
प्रवीण तिवारी होंगे रायगढ़ के नये एसडीएम
