रायगढ़। शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल पतरा पाली (पूर्व) के प्राचार्य अनिल कुमार नामदेव के खिलाफ ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के जन दर्शन में पहुंचे ग्रामीण ,पालकों ने आरोप लगाया है कि प्राचार्य अनिल कुमार नामदेव छात्र छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करता है। स्कूल समय पर नहीं आता है और ग्रामीणों द्वारा पूछे जाने पर उनके साथ भी दुर्व्यवहार करता है।ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि प्राचार्य कहता है कि वे जो उखाडऩा है उखाड़ ले, ग्राम वासियों से उसका कोई मतलब नही है। ग्रामीणों ने कलेक्टर को दिए शिकायत में लिखा है कि उक्त प्राचार्य का स्थानांतरण जब तक नहीं किया जाता वे बच्चे स्कूल नहीं भेजेंगे और हड़ताल करने विवश होंगे। इस मुद्दे को लेकर जब खंड शिक्षा अधिकारी रायगढ़ जीआर जाटवर से से जानकारी ली गई तो उन्होंने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने बात कहकर अपना पलड़ा झाड़ लिया।