तमनार। तमनार के मिलुपारा में केलो मैया सेवा समिति तथा कबड्डी संघ तमनार के तत्वाधान में आयोजित महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का समापन 26 फरवरी गुरुवार को हुआ जिसमें महिला वर्ग में 12 टीम व पुरुष वर्ग में 16 टीम ने हिस्सा लिया , यह प्रतियोगिता ब्लॉक स्तरीय था जिसमें महिला वर्ग की टीम को मुख्य नदियों के नाम से बनाया गया था तो वहीं पुरुष वर्ग के टीमों को आदिवासीयों के देवी देवताओं के नाम से बनता गया था । केलो मैया सेवा समिति के अध्यक्ष बंशीधर चौधरी ने बताया कि यहां खेल प्रो कबड्डी के नियम से खेलाया गया, यह प्रतियोगिता का छठवां वर्ष था, पहले यह प्रतियोगिता ओपन था,अब इसे ब्लॉक स्तरिय बना दिया गया हैं , जिस प्रकार से प्रो कबड्डी में टीमों के मालिक होते हैं, ठीक इसी प्रकार से ही हमने आयोजन किया था, यहां भी अलग अलग टीमों के मालिक बनाए गए थे। प्रतियोगिता 23 फरवरी को प्रारंभ हुआ ,23 और 24 को महिला कबड्डी एवं 25 और 26 को पुरुष कब्बड्डी का आयोजन हुआ था।दोनो वर्गो के लिए पुरस्कार 31000 प्रथम, 21000 द्वितीय,तृतीय एवं चतुर्थ 11000-11000 रुपए एवं ट्राफी रखा गया था । पुरूष वर्ग में दूल्हादेव , द्वितीय मानकेसरीदेवी , तृतीय थय द्वारीपाल,चतुर्थ जय मां शारदा एवं महिला वर्ग में प्रथम हसदेव नदी, द्वितीय सबरी नदी तृतीय गंगा नदी चतुर्थ पैरी नदी ने स्थान प्राप्त किया। यह आयोजन आने वाले वर्ष में और भी हर्सोल्लास के साथ आयोजन किया जाएगा।समापन समरोह में मुख्य अतिथि पहुँचे मानस वक्ता एवं समाजसेवी गोकुलानंद पटनायक ने कहा कि खेल से मनुष्य के शारिरिक एवं मानसिक विकास होता है,हर मनुष्य को कुछ न कुछ खेल में सहभागिता निभाते रहना चाहिए, हारने वालो टीमों को ज्यादा बधाई जिनके कारण ये जो टीम विजेता बानी है। इन्ही के कारण यहां तक पहुँच पाई और विजेता बनी, कार्यक्रम में संचालन नित्यानंद नायक ने तो कब्बड्डी प्रतियोगिता में कमेंट्री दिपक पटेल कोडकेल व दिपक पटेल बुढिय़ा ने किया।
कबड्डी प्रतियोगिता में दुल्हादेव व हसदेव नदी ने मारी बाजी
By
lochan Gupta